यमुना प्राधिकरण में 3000 करोड़ का जमीन खरीद घोटाला : जांच में चौंकाने वाले खुलासे, आरोपियों के नाम जानकर रह जाएंगे हैरान

Tricity Today | यमुना प्राधिकरण



Greater Noida News : यमुना विकास प्राधिकरण में मास्टर प्लान से बाहर खरीदी गई तीन हजार करोड़ रुपये की जमीन का मामला प्राधिकरण के अधिकारियों के लिए बड़ी मुसीबत बन गया है। जांच के दौरान सामने आए तथ्यों ने प्रशासनिक गलियारों में हलचल मचा दी है।

प्रमुख खुलासे :
1. वित्त विभाग की संदिग्ध भूमिका : प्राधिकरण के वित्त एवं लेखा विभाग के अधिकारियों ने नियमों को दरकिनार कर घोटालेबाजों को फायदा पहुंचाया।
2. आयकर बचाव का खेल: सहायक लेखाकार, वित्त प्रबंधक और महाप्रबंधक (वित्त) ने आरोपियों को आयकर से बचाने के लिए 30-30 लाख रुपये के चेक बनाए।
3. व्यापक नेटवर्क : घोटाले में दिल्ली, लखनऊ, बुलंदशहर, आगरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, नोएडा समेत कई शहरों के लोग शामिल हैं।
4. उच्च स्तरीय संलिप्तता : यमुना प्राधिकरण के तत्कालीन सीईओ पी.सी. गुप्ता के रिश्तेदारों के शामिल होने का आरोप।
5. संदिग्ध बैंकिंग लेनदेन : घोटालेबाजों ने मुआवजे के चेक सूरजपुर स्थित महामेधा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक में जमा किए और फिर विभिन्न खातों में ट्रांसफर किए।

आगे की कार्रवाई :
1. और अधिक दस्तावेजों और बैंक रिकॉर्ड्स की जांच।
2. संबंधित अधिकारियों और व्यक्तियों से पूछताछ।
3. आरोपियों की संपत्तियों की जांच।

विशेषज्ञों का मानना है कि यह घोटाला यमुना प्राधिकरण के इतिहास में सबसे बड़े वित्तीय अपराधों में से एक है। जांच के नतीजे न केवल प्राधिकरण बल्कि राज्य सरकार के लिए भी महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं। मामले की जटिलता को देखते हुए, जांच में काफी समय लग सकता है और इसके दूरगामी परिणाम हो सकते हैं।

इन लोगों के खिलाफ हुए मुकदमे दर्ज
पूर्व सीईओ पीसी गुप्ता
पूर्व एसीईओ सतीश कुमार
पूर्व विशेष कार्याधिकारी वीपी सिंह
पूर्व प्रबंधक नियोजक बृजेश कुमार
पूर्व प्रबंधक परियोजना अतुल कुमार
पूर्व तहसीलदार अजीत परेश
राजेश शुक्ला
रणवीर सिंह
सुरेश चंद
पूर्व लेखपाल पंंकज कुमार
पूर्व नायब तहसीलदार चमन सिंह
मनोज कुमार
गौरव कुमार
अनिल कुमार
निर्दोष चौधरी
सतेंद्र
स्वदेश गुप्ता
एएनजी इंफ्रास्ट्रक्चर एंड कंसलटेंट
विवेक कुमार जैन
नीरव तोमर
धीरेंद्र सिंह चौहान
अंजलि शर्मा
कुमारी बबीता
मदनपाल सिंह
अजीत कुमार सिंह
पारसौल एग्रीटेक
महामेधा अर्बन को-आपरेटिव बैंक नोएडा
नोएडा कमर्शियल बैंक लिमिटेड
पूर्व तत्कालीन वित्त विभाग के लेखाकार 
सहायक लेखाकार
पूर्व वित्त प्रबंधक एवं महाप्रबंधक वित्त

अन्य खबरें