बड़ी खबर : शिक्षक संघ की हुई जीत, बदायूं बीएसए के खिलाफ डीएम ने शासन को भेजी रिपोर्ट

Tricity Today | शिक्षक संघ की हुई जीत



Greater Noida News : बदायूं की बेसिक शिक्षा अधिकारी के खिलाफ एक बार फिर शिक्षक संघ के भीतर पूरे उत्तर प्रदेश में भारी आक्रोश है। इसी को लेकर बदायूं में सिटी मजिस्ट्रेट दफ्तर के बाहर उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ने प्रदर्शन किया। इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि बदायूं की बेसिक शिक्षा अधिकारी के खिलाफ मुख्य सचिव को रिपोर्ट भेजी गई है।

15,000 शिक्षकों ने दिया धरना
प्रदेश अध्यक्ष डॉ.दिनेश चंद्र शर्मा द्वारा शिक्षक के सम्मान के लिए जिलाध्यक्ष संजीव शर्मा की बहाली और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने इसके लिए बुधवार को सभी जिलों के लगभग 15,000 शिक्षकों द्वारा शिक्षक भवन पर विशाल धरना आयोजित किया गया। डॉ.दिनेश चंद्र शर्मा ने कहा कि शिक्षक का किसी भी स्तर पर अपमान सहन नहीं किया जाएगा। शिक्षक सम्मान के लिए प्रत्येक स्तर पर संघर्ष किया जाएगा।

तब तक चलेगा धरना
शिक्षक सम्मान के रूप में जिला अध्यक्ष की बहाली और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के विरुद्ध एक्शन होने तक धरना निरंतर चलता रहेगा। मांडलिक संघठन मंत्री मेघराज भाटी ने कहा कि गौतमबुद्ध नगर में भी एक संघर्ष कर एक भृष्ट अधिकारी को जनपद गौतमबुद्ध नगर से हटवाया था। इस जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी बदायूं से हटाकर ही मानेंगे।

9 अक्टूबर को दोबारा देंगे धरना
संघ के विशाल धरने को देखते हुए जिला अधिकारी ने अपने प्रतिनिधि सिटी मजिस्ट्रेट को जिलाध्यक्ष की बहाली का आदेश लेकर धरने स्थल पर भेजा। साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट ने अवगत कराया की जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही कर आख्या शासन लखनऊ को भेज दी गई है। उम्मीद है कि कार्यवाही जल्दी होगी। कार्यवाही समेत शिक्षक मांग पूरी नहीं होने पर 9 अक्टूबर को महानिदेशक कार्यालय लखनऊ पर दोबारा विशाल धरना दिया जाएगा।

आज के प्रदर्शन में ये लोग मौजूद रहे
इस अवसर परमेघराज भाटी, प्रवीण शर्मा, गजन भाटी, बलेराम नागर, कपिल नागर, रवि भाटी, सतीश नागर, सुरेश नागर, माला बजाज, सरिता यादव, वेदप्रकाश गौतम, मोहम्मद असलम, अमित निमेष, कुलदीप नागर, जगवीर शर्मा, रामगोपाल, समरेश रावल, मृदुला शुक्ला, प्रियंका तिवारी, दीपा जोशी, स्मिता सिंह, सतीश पीलवान, रामकुमार शर्मा, गजराज सिंह, राजन मालिक, आलेख नागर, अरविंद शर्मा, सुदर्शन शर्मा, प्रदीप आर्य, अतुल उपाध्याय, यशपाल नागर, रजनी यादव, दीवान सिंह, भागवत स्वरूप शर्मा, संजय शर्मा, मुनीश चौधरी, जगवीर भाटी, राजीव शर्मा, उदयचंद, रोदास सिंह, विनोद ठाकुर, वीरपाल सिंह और सन्नी सिंह मौजूद रहे।

अन्य खबरें