बड़ी खबर : ग्रेटर नोएडा में फिर उठा किसानों का मुद्दा, प्राधिकरण को अल्टीमेट देने की तैयारी

Tricity Today | ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण



Geater Noida News : आज मंदिर प्रांगण में किसान संघर्ष समिति ऐच्छर द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सैकड़ों किसानों और समिति के सदस्यों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता समिति के प्रवक्ता ब्रजेश भाटी ने की है .बैठक में ब्रजेश भाटी ने बताया कि 5 जून 2024 को आचार संहिता समाप्त हो जाएगी, इसलिए समिति को आगे की रणनीति तैयार करनी होगी।

क्या है किसानों के मुद्दे
उन्होंने स्पष्ट किया कि किसानों की मांगें 10% अतिरिक्त भूखंड और 65 रुपये प्रति वर्गमीटर बढ़ा हुआ मुआवजा हैं। आगे की रणनीति के तहत समिति गांव के लोगों के साथ एक बड़ी बैठक करेगी। उसके बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को अल्टीमेटम दिया जाएगा। यदि निर्धारित समय सीमा के भीतर उनकी मांगें पूरी नहीं की जाती हैं, तो वे बिल्डरों के कार्यों को रोकने और धरना प्रदर्शन शुरू करने की धमकी देंगे।

बैठक में ये लोग मौजूद रहे
इस बैठक में गांव के सैकड़ों किसान, महिलाएं और बुजुर्ग उपस्थित रहे। उपस्थित लोगों में शशींद्र भाटी, देवीराम पाल, प्रमोद, यासीन, प्रवीण, अतरा, राजवीर, महेंद्र, इसाक, शौकीन, जगदीश, रणजीत, डॉक्टर फकीरचंद पाल, रोहतास, देशराज प्रधान, विनोद भाटी, जितेंद्र सिंह, अनिल पाल, अमित भाटी, अनिल नगर, आशीष नागर, बृजेश भाटी, अमरपाल, विजयपाल, पवन, महेंद्र, रूपचंद, रामदास प्रधान, जगपाल और चन्द्रपाल शामिल थे।

अन्य खबरें