ग्रेटर नोएडा में सड़क की खस्ता हालत : करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने प्राधिकरण से पूछा- कासना-सूरजपुर मार्ग की मरम्मत कब?

Tricity Today | कासना-सूरजपुर मार्ग



Greater Noida : ग्रेटर नोएडा के कासना से सूरजपुर मार्ग की दयनीय स्थिति ने स्थानीय निवासियों और यात्रियों के लिए गंभीर समस्या खड़ी कर दी है। इस मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे और टूटी सड़क के कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिससे लोगों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है।

करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने उठाया मुद्दा 
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने इस मुद्दे को उठाया है। उन्होंने बताया कि यह सड़क ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा बनाई गई थी, लेकिन इसके निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया। उनका आरोप है कि ठेकेदारों और अधिकारियों की मिलीभगत से इस काम में भ्रष्टाचार हुआ है।

सीईओ को की शिकायत
चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि सड़क बनने के कुछ ही समय बाद गड्ढे पड़ने और टूटने लगी। इसके कारण अब यहां रोज दुर्घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एनजी को इस मामले की जांच के लिए शिकायत भी की है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही सड़क का पुनर्निर्माण नहीं किया गया और भ्रष्टाचार की जांच नहीं हुई, तो वे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।

अन्य खबरें