Tricity Today | सुधीर भाटी ने प्रताप चौहान को शॉल ओढ़ाया
Greater Noida News : चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रताप चौहान ने साथ छोड़ दिया था। वह अखिलेश यादव को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी के साथ चले गए थे, लेकिन अब उनकी समाजवादी पार्टी में दोबारा वापसी हो गई है। इसको लेकर समाजवादी पार्टी के साथ भारतीय जनता पार्टी में भी घमासान हो गया है। बड़े नेता काफी नाराज हो गए हैं। अखिलेश यादव ने चुनाव के दौरान बयान जारी करते हुए कहा था, "जो भी समाजवादी पार्टी का नेता सत्ता के लालच में पार्टी को छोड़कर चला जाएगा, उसको वापस नहीं लिया जाएगा।"
जिले में बढ़ने लगी नाराजगी
अब सूरजपुर में स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्ष सुधीर भाटी ने उनको शॉल ओढ़ाया और स्वागत किया। ऐसे में अब समाजवादी पार्टी के नेता नाराज हो गए हैं। समाजवादी पार्टी के नेताओं का कहना है कि क्या जिला अध्यक्ष सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से ऊपर हो गए हैं, जो उन्होंने अखिलेश यादव की ऐसी घोषणा के बाद भी प्रताप चौहान को वापस ले लिया है? जबकि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का कहना है कि इस तरीके से करना बेहद गलत है। समाजवादी पार्टी को छोड़कर प्रताप चौहान भारतीय जनता पार्टी में आए थे और फिर अचानक से सपा में शामिल हो गए।
जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी का बयान
इस मामले के गर्म होने के बाद जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने सारा जिम्मा अखिलेश यादव पर डाल दिया है। उन्होंने इस पूरे मामले में ट्राईसिटी टुडे से बातचीत करते हुए कहा, "प्रताप चौहान को मैंने केवल शॉल ओढ़ाया था। पार्टी की तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी को शॉल ओढ़ाया गया। इसके अलावा प्रताप चौहान जिला कार्यालय पर आने से पहले अखिलेश यादव के पास जा चुके हैं। उनको अखिलेश यादव ने वापसी करवाई है। मैंने उनको पार्टी की सदस्यता नहीं दिलवाई, उनको वापस पार्टी में अखिलेश यादव ने लिया है। इसमें मेरा कोई रोल नहीं है। सीधे प्रताप चौहान ने अखिलेश यादव से मुलाकात की थी।