Greater Noida : गलगोटिया यूनिवर्सिटी में 'विजन टू रियलिटी' का आयोजन, बिजनेस मॉडल पर हुई चर्चा

Tricity Today | कार्यक्रम का आयोजन



Greater Noida : गलगोटिया यूनिवर्सिटी में उद्यमिता टॉक शृंखला "विजन टू रियलिटी" का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रबुद्ध पूर्व छात्र और "कॉन्शियस केमिस्ट" के संस्थापक रॉबिन गुप्ता ने विद्यार्थियों को उद्यमशीलता की ओर प्रेरित करने वाला अपना अनुभव साझा किया।

रॉबिन गुप्ता ने दिए टिप्स 
स्कूल ऑफ बिजनेस की एसोसिएट डीन डॉ. अनामिका पांडे ने उद्यमी रॉबिन गुप्ता का स्वागत किया। कार्यक्रम की समन्वयक डॉ. फातिमा कासिम और मैथ्यू ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। वर्तमान में शार्क टैंक सीजन 3 के भी प्रतिभागी रहे रॉबिन गुप्ता ने अपने लगभग एक घंटे के वक्तव्य में छात्रों को सफलता पाने के लिए कठिन परिश्रम, दूरदृष्टि और अनुशासन जैसे गुणों को अपनाने की प्रेरणा दी।
धन जुटाने की चुनौतियों को किया साझा 
रॉबिन गुप्ता कहा कि चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों से डरना नहीं चाहिए बल्कि उनसे निपटने के दृढ़ संकल्प से लड़ना चाहिए। छात्रों से गहन बातचीत करते हुए रॉबिन गुप्ता ने एक बिजनेस मॉडल तैयार करने और उसके लिए धन जुटाने की चुनौतियों को भी साझा किया। उनकी यह बातचीत सभी के लिए प्रेरणास्रोत बनी और छात्र-संकाय में अपनी उद्यमशीलता आकांक्षाओं पर विश्वास रखने की प्रेरणा मिली।

अन्य खबरें