आज होगा लाखों लोगों की किस्मत का फैसला : 361 प्लॉट को लेकर यमुना प्राधिकरण का ड्रॉ शुरू, रिटायर्ड जज और IAS अफसर कर रहे निगरानी

Tricity Today | 361 प्लॉट को लेकर यमुना प्राधिकरण का ड्रॉ शुरू



Greater Noida News : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और यमुना विकास प्राधिकरण से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। यमुना सिटी में 361 प्लॉट को लेकर ड्रॉ प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी के साथ लाखों लोगों की धड़कन थम गई है। करीब 2 लाख से ज्यादा लोगों ने 361 प्लॉट के लिए आवेदन किया था, लेकिन कुछ चुनिंदा लोग ही प्लॉट पर कब्जा कर सकते हैं। 

कितने लोगों ने आवेदन किया
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास घर बसाने के लिए होड़ लगी हुई है। अंदाजा इस बात से लगा सकते हो कि कुल 361 प्लॉट के लिए 2,22,035 लोगों ने आवेदन किया। मतलब, एक प्लॉट को लेने के लिए एक हजार से ज्यादा लोग लाइन में खड़े हुए हैं।  हालांकि प्लॉट उसी को मिलेगा, जिसकी किस्मत में लिखा होगा।
 
कौन से प्लॉट के लिए कितने लोगों ने आवेदन किया
  1. 120 वर्गमीटर प्लॉट के लिए 67,197 आवेदन
  2. 162 वर्गमीटर प्लॉट के लिए 44,181 आवेदन
  3. 200 वर्गमीटर प्लॉट के लिए 2512 आवेदन 
  4. 300 वर्गमीटर के लिए 59,163 आवेदन
  5. 500 वर्गमीटर के लिए 9,777 आवेदन
  6. 1000 वर्गमीटर के प्लॉट के लिए 3,658 आवेदन
  7. 4,000 वर्गमीटर प्लॉट के लिए 1,089 आवेदन

अन्य खबरें