सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह का बड़ा फैसला : यमुना प्राधिकरण बनाएगा नया विभाग, इन समस्याओं का चुटकियों में होगा समाधान

Tricity Today | सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह



Greater Noida News : यमुना विकास प्राधिकरण ने फैसला लिया है कि अब मेंटेनेंस डिवीजन बनाई जाएगी। यह मेंटेनेंस डिवीजन रखरखाव के काम पर ध्यान देगी। इसके बनने के बाद परियोजना विभाग से रख-रखाव का काम कम हो जाएगा और डिवीजन विभाग को सौंप दिया जाएगा। 

अभी परियोजना विभाग पर ज्यादा प्रेशर
यमुना विकास प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया कि अभी तक रख-रखाव का काम परियोजना विभाग के द्वारा किया जाता है। इसमें स्मार्ट विलेज में होने वाले कामों की देखरेख होती है। इसके अलावा सीवर और पानी की पाइपलाइन समेत आदि कामों पर कार्य किया जाता है। अभी तक इसका जिम्मा परियोजना विभाग के ऊपर है, जिसकी वजह से परियोजना विभाग के ऊपर ज्यादा प्रेशर रहता है। 

मेंटेनेंस डिवीजन जल्द तैयार होगी
अधिकतर देखा गया है कि रख-रखाव का काम होने के वजह से परियोजना विभाग के काफी काम अटके हुए हैं। इन सभी की शिकायत आने के बाद अब सीईओ ने बड़ा फैसला लिया है। सीईओ ने फैसला लिया है कि यमुना विकास प्राधिकरण अपने क्षेत्र में मेंटेनेंस डिवीजन तैयार करेगा। इसके बाद यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में जितने भी रख-रखाव के काम होंगे, उसको मेंटेनेंस डिवीजन के द्वारा किया जाएगा। इसमें अफसरों और कर्मचारियों की अलग से तैनाती की जाएगी।

सीवर और पानी पर सबसे पहले काम करेगा डिवीजन
सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह ने बताया कि यमुना विकास प्राधिकरण अपने क्षेत्र में आने वाले 29 गांव को स्मार्ट विलेज बना रहा है। इनमें से 15 गांव को स्मार्ट विलेज बनाने की घोषणा हो चुकी है। अब इन गांव में रख-रखाव का काम मेंटेनेंस डिवीजन के द्वारा किया जाएगा। इसमें सीवर लाइन और पानी की पाइपलाइन आदि काम है। उसके बाद सड़क की जिम्मेदारी भी मेंटेनेंस डिवीजन को सौंपी जाएगी।

अन्य खबरें