BIG BREAKING : नोएडा एयरपोर्ट के पास योगी सरकार की स्कीम हिट, 48 घंटे में बिके 100 फ्लैट्स

Tricity Today | Symbolic Photo



Greater Noida News : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास 1239 फ्लैट की नई स्कीम लॉन्च हुई है। इस स्कीम को अभी 7 दिन भी नहीं हुए और पहले से हिट हो गई। कुल 48 घंटे के भीतर इनमें से 100 फ्लैट्स खरीद लिए गए हैं। लोगों ने यमुना प्राधिकरण के अकाउंट में करोड़ों रुपए जमा कर दिए हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मंजूरी मिलने के बाद इस स्कीम को लॉन्च किया गया था। वैसे तो स्कीम की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 है, लेकिन लग रहा है कि एक महीने के भीतर ही सारे फ्लैट बिक जाएंगे।

कौन सा फ्लैट कितने रुपए का? 
स्कीम के तहत तीन कैटेगरी में कुल 1239 फ्लैट्स उपलब्ध कराए गए हैं। पहली कैटेगरी अफोर्डेबल हाउसिंग की है। इसमें 29.76 स्क्वायर मीटर सुपर एरिया और 21.62 स्क्वायर मीटर कारपेट एरिया के कुल 276 वन बीएचके फ्लैट्स उपलब्ध होंगे। इसके ग्राउंड फ्लोर फ्लैट की कीमत 23.37 लाख है। जबकि फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड फ्लोर पर फ्लैट की कीमत 20.72 लाख है। इसी तरह दूसरी कैटेगरी में 713 वन बीएचके फ्लैट्स होंगे। जिनका सुपर एरिया 54.75 स्क्वायर मीटर और कारपेट एरिया 36.97 स्क्वायर मीटर होगा। यह सभी फ्लैट 33.05 लाख में उपलब्ध कराए जाएंगे। तीसरी और अंतिम कैटेगरी में 2 बीएचके फ्लैट होंगे, जिनकी कुल संख्या 250 है। 99.85 स्क्वायर मीटर सुपर एरिया और 64.72 स्क्वायर मीटर कारपेट एरिया वाले इन फ्लैट की कीमत 45.09 लाख रुपए है। 

चॉइस के आधार पर कर सकेंगे बुकिंग 
खास बात ये है कि पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आवेदकों को उनकी चॉइस के आधार पर डायरेक्ट अलॉटमेंट प्रदान किया जाएगा। इसमें 18 वर्ष से ऊपर का कोई भी भारतीय आवेदन कर सकता है। हालांकि, यीडा क्षेत्र में पहले किसी स्कीम में रेजीडेंशियल फ्लैट पा चुके लोग आवेदन नहीं कर सकेंगे। वहीं, यीडा क्षेत्र के ऐसे किसान जिनकी जमीन विकास कार्यों के लिए अधिग्रहीत की गई है, उन्हें इस स्कीम में 17.5  प्रतिशत का रिजर्वेशन प्रदान किया जाएगा।  

इंटरनेशनल डेस्टिनेशंस के साथ होगी कनेक्टिविटी 
इस रेजीडेंशियल स्कीम की सबसे खास बात इसकी लोकेशन है। यह स्कीम सेक्टर 22डी में लांच की गई है, जो कि जेवर में निर्माणाधीन नोएडा इंटरनेशनल से काफी करीब है। इसी तरह, इंटरनेशनल फिल्म सिटी भी इसके काफी करीब है। यही नहीं, डेडिकेटेड एमएसएमई, एमडीपी अपैरल, हैंडीक्राफ्ट और टॉय पार्क से भी इसकी कनेक्टिविटी होगी। यह लोकेशन यमुना एक्सप्रेसवे के बेहद क्लोज है, जबकि इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (ईएमसी) भी इसके काफी करीबप है। ये स्कीम उन लोगों के लिए सबसे महत्वपूर्ण है, जो एफ-1 और मोटो ग्रैंप्रि जैसे खेलों के मुरीद हैं, क्योंकि यहां से उन्हें एफ-1 और मोटो ग्रैंप्रि ट्रैक रेस (बुद्ध सर्किट) की दूरी भी काफी कम है। इन सभी इंटरनेशनल डेस्टिनेशंस को कनेक्ट करने के लिए योगी सरकार ने यहां जो सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं, उसका लाभ यहां फ्लैट लेने वाले लोगों को भी मिल सकेगा। इच्छुक आवेदक यमुना अथॉरिटी की वेबसाइट पर जाकर ब्रोशर को निर्धारित फीस अदा करके डाउनलोड कर सकते हैं।

अन्य खबरें