गुरुग्राम में ईडी का बड़ा एक्शन : 14 स्थानों पर छापेमारी में 500 करोड़ का खुलासा, अब इन पर होगा एक्शन

Google Images | Symbolic Image



Gurugram News : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुग्राम में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। एजेंसी ने ओरिस इंफ्रास्ट्रक्चर और थ्री सी शेल्टर्स के खिलाफ 14 स्थानों पर छापेमारी की, जिसमें 500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का खुलासा हुआ है।

एजेंसी को मिले सबूत
ईडी की टीम ने विजय गुप्ता, अमित गुप्ता, निर्मल सिंह उप्पताल और विधुर भारद्वाज सहित कई प्रमोटरों के खिलाफ कार्रवाई की। जांच के दौरान एजेंसी को महत्वपूर्ण सबूत मिले। जिनमें फंड डायवर्जन और लेयरिंग के दस्तावेज शामिल हैं। एजेंसी ने ओरिस समूह के 31.22 करोड़ रुपये की सावधि जमा और बैंक गारंटी फ्रीज कर दी। इसके अलावा, एक प्रमोटर के घर से चार लक्जरी कारें मर्सिडीज, पोर्श और बीएमडब्ल्यू भी जब्त की गईं।

दोनों कंपनियों पर हुई चार्जशीट दायर
यह कार्रवाई दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा द्वारा 2017 में दर्ज दो एफआईआर के बाद हुई है। आरोप है कि दोनों कंपनियों ने गुरुग्राम के सेक्टर- 89 में 'ग्रीनपोलिस' प्रोजेक्ट में घर खरीदारों के साथ धोखाधड़ी की। अधिकारियों का कहना है कि ओरिस इंफ्रास्ट्रक्चर और थ्री सी शेल्टर्स ने मिलीभगत से एक आपराधिक साजिश रची और निवेशकों को ठगा। हाल ही में, अभियोजन एजेंसी ने दोनों कंपनियों और उनके प्रमोटरों के खिलाफ चार्जशीट दायर किया था।

अन्य खबरें