हापुड़ में लाखों की ठगी : लोन का झांसा देकर व्यापारी से ठगी रकम, पीड़ित ने मांगा न्याय

हापुड़ | 1 दिन पहले | Shahrukh Khan

Google image | हापुड़ में लाखों की ठगी :



Hapur News : नगर कोतवाली इलाके के एक गांव के व्यक्ति को 40 लाख का लोन कराने का झांसा देकर 3 आरोपियों हस्ताक्षर किए हुए 3 बैंक चेक ले लिए। इस दौरान चेक से आरोपियों ने उसके खाते से करीब 8 लाख रुपए निकाल लिए। पीड़ित को जब ठगी का अहसास हुआ तो मामले में थाना साइबर क्राइम पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। जहां पुलिस ने  आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

क्या है पूरा मामला
दिल्ली रोड स्थित अच्छेजा गांव के रहने वाले सुनील कुमार ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया उनकी आर.के.एस. इंटरप्राइजेज नाम से फर्म है। जिसका ऑफिस पक्का बाग मंडी में है और पिलखुवा के चंडी मंदिर के पास सिखेड़ा रोड पर उसकी फैक्ट्री है। शिकायतकर्ता का सबमर्सिबल के स्पेयर्स पार्ट्स का भी काम है। उन्होंने बताया कुछ दिनों पहले दो अलग-अलग अज्ञात नंबरों से उनके पास कॉल आई थी। कॉल पर बात करने वाले आरोपियों ने पीड़ित को व्यवसाय पर ओवरड्राफ्ट लोन कराने का झांसा दिया। जिसके बाद आरोपियों को पीड़ित ने अपने ऑफिस पर बुलाया।

मोबाइल से की छेड़छाड़
आरोप है कि 10 अक्टूबर को रवि पांचाल नामक व्यक्ति उनके ऑफिस पर पहुंचा, उसने बताया कि वह HDFC बैंक का कर्मचारी है। उसके साथी कमल शर्मा और अमन बाली है। आरोपियों ने पीड़ित को 40 लाख रुपये का बैंक लोन कराने का आश्वासन दिया, पीड़ित ने आरोपी पर भरोसा करके 3 चेक पर हस्ताक्षर कर उसे दे दिए। जिसके बाद 18 अक्टूबर को रवि पांचाल अपने साथी कमल शर्मा और अमन बाली के साथ उसके मंडी स्थित कार्यालय पर पहुंचा। आरोपियों ने लोन प्रोसेसिंग की बात कर पीड़ित के मोबाइल हाथ में लेकर उससे छेड़छाड़ी की। कुछ देर बाद पता चला कि आरोपियों ने उसके बैंक चेक से 8 लाख रुपए निकाल लिए। 

क्या बोली पुलिस
साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक नजीर अली ने बताया कि शिकायतकर्ता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में जांच कराई जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

अन्य खबरें