Tricity Today | हापुड़ में सीजन के पहले कोहरे की दस्तक :
HapurNews : जिले में सर्दी के साथ सीजन के पहले कोहरे ने भी दस्तक दे दी है। देर रात से ही कोहरे का असर दिखना शुरू हो गया था। बुधवार की सुबह के समय घने कोहरे के चलते जन जीवन अस्त-व्यस्त रहा। कोहरे की चादर से जिला ढका रहा, सुबह से ही कोहरा छाया रहा, जिसके चलते यातायात भी प्रभावित हुआ। तापमान में गिरावट के बीच ठंड से ठिठुरते हुए लोग घरों से बाहर कम ही निकले।
वाहनोंकीरफ्तारपरलगेब्रेक
दरअसल, बुधवार की सुबह घना कोहरा देख लोग अचंभित हो गए।हाईवे सहित शहरी और ग्रामीणों इलाकों की सड़को पर कोहरे ने वाहनों की गति पर ब्रेक लगा दिया। वाहनों की हेडलाइट जलाने के बाद भी वाहन रेंग-रेंगकर चलते नजर आए। कोहरे की दृश्यता इतनी कम थी कि सामने 20 मीटर की दूरी पर भी कुछ नजर नहीं आ रहा था। विजिबिलिटीबहुतकम
कई दिन से छा रही धुंध और आज कोहरे से यातायात प्रभावित हो गया। वहीं भारी वाहन चालकों ने तो अपने वाहन सड़कों के किनारे बने होटल, ढाबों, रेस्टोरेंट आदि पर खड़े कर दिए। हाईवे से गुजर रहे ट्रक ड्राइवर अवनीश के अनुसार कोहरे के कारण विजिबिलिटी बहुत कम है जिसके कारण ट्रक अंदाजें से चला रहे हैं।