हापुड़ में कार्तिक पूर्णिमा मेले की शुरुआत : मां गंगा की आरती कर हुआ शुभारंभ, श्रद्धालु दिखे उत्साहित

हापुड़ | 2 दिन पहले | Shahrukh Khan

Tricity Today | हापुड़ में कार्तिक पूर्णिमा मेले की शुरुआत



Hapur News : गंगा नगरी के खादर में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेले का मंगलवार की शाम विधिवत शुभारंभ हो गया है। इस दौरान शुभारंभ में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, गढ़-अमरोहा सीट से भाजपा सांसद, गाजियाबाद सांसद अतुल गर्ग, विधायक, जिलाध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष सहित तमाम नेता और अधिकारी रहे। 

देश की खुशहाली की मां गंगा से कामना की
दरअसल, कार्तिक पूर्णिमा मेले की विधिवत शुरुआत हो गई है। इसके लिए सुबह से ही जिला प्रशासन द्वारा विशेष व्यवस्थाएं की गई थी। करीब 5 बजे पंडित विनोद शास्त्री, पंडित विवेेक कृष्ण अत्री के अलावा पंडितों ने वेदी को सजाकर हवन कराया। यज्ञ में आहुति देने के बाद कार्तिक पूर्णिमा मेले की विधिवत शुरुआत की गई। इसके लिए सुबह से ही जिला प्रशासन द्वारा विशेष व्यवस्थाएं की गई। करीब 5 बजे पंडित विनोद शास्त्री, पंडित विवेेक कृष्ण अत्री के अलावा 11 पंडितों ने वेदी को सजाकर हवन कराया। इसके साथ ही काशी की तर्ज पर विशेष पोशाक में सजे पंडितों द्वारा मां गंगा की आरती कर शुभारंभ किया गया, हवन में आहुति देकर सभी ने देश की खुशहाली और मेले को सकुशल संपन्न कराने की कामना मां गंगा से की। आरती का समापन हुआ तो जयकारे गूंजने लगे। हवा में उठे भक्तों के हाथ गंगा मैया की जय जयकार कर रहे थे। 

ये रहे मौजूद
वहीं ड्रोन द्वारा आसमान में श्रीराम, शिव, मां गंगा सहित अन्य आकृति बनाई गई, इस दौरान वहां श्रद्धालुओं का उत्साह और बढ़ गया। वहीं गंगा के दूसरी तरफ जल रही रंग-बिरंगी लाइट गंगा के नजारे को और बढ़ा रही थी। इस दौरान कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे, डीएम प्रेरणा शर्मा, एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह, गढ़-अमरोहा सीट से भाजपा सांसद कंवर सिंह तंवर, विधायक हरेंद्र सिंह मलिक, जिलाध्यक्ष नरेश तोमर, जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर सहित तमाम नेता आदि और अधिकारी मौजूद रहे।

अन्य खबरें