Tricity Today | हापुड़ में यातायात माह के तहत जागरूकता अभियान
Hapurnews : जिले में ट्रैफिक पुलिस ने यातायात माह के तहत अभियान चलाया है। जहां ट्रैफिक नियमों से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त एक्शन की बात कही तो वहीं लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए भी जागरुक किया गया। पुलिस कर्मियों ने वाहनों पर रिफ्लेक्टर टैप भी लगाई।
चलायाजारहाजागरूकताअभियान
दरअसल, 1 नवंबर से 30 नवंबर तक यातायात माह मनाया जा रहा है। जिसके तहत हर रोज जिले के विभिन्न इलाकों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी के साथ ही यातायात नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई भी की जा रही है। बिना ड्राइविंग लाइसेंस और बिना पंजीकरण के वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस और ट्रैफिक पुलिस कड़ी कार्रवाई लगतार करने में जुटी हुई है, जिसमें सुरक्षा के मद्देनजर हेलमेट न पहनने वालों के भी चालान किए जा रहे है। स्कूल कॉलेजों में जागरूकता को लेकर भी कार्यक्रम किए जा रहें है। जिसमें नियमों का पालन करने के लिए लोगों से अपील की जा रही है।
क्याबोलेअफसर
ट्रैफिक डीएसपी स्तुति सिंह ने बताया कि यातायात माह के तहत सड़क हादसों पर अंकुश लगाए जाने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा वाहनों पर रिफ्लेक्टर टैप लगाई जा रही है। वाहन चालकों कों यातायात नियमों का पालन करने और सड़क हादसों से बचाव हेतु जागरूक किया रहा है।