हापुड़ में खाली पड़े प्लॉट में मिला शव : उत्तराखंड के पूरन नाथ धागा बनाने की फैक्ट्री में करते थे कार्य, पुलिस ने शुरु की जांच

हापुड़ | 2 दिन पहले | Shahrukh Khan

Tricity Today | हापुड़ में खाली पड़े प्लॉट में मिला शव :



Hapur News : पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के न्यू आर्यनगर की एक फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर का शव फैक्ट्री के पास खाली प्लॉट में पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया। इस दौरान शव देख लोगों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड प्रदेश के अल्मोड़ा का रहने वाला 52 वर्षीय पूरन नाथ न्यू आर्यनगर स्थित एक धागा बनाने की फैक्ट्री में पिछले कई सालों से मजदूरी कर रहे थे। बताया जा रहा है फैक्ट्री की ऊपरी मंजिल पर ही रहते थे, मंगलवार सुबह फैक्ट्री के आसपास के लोगों ने खाली प्लॉट में पूरन नाथ का शव पड़ा देखा तो उनके होश उड़ गए। जिसकी जानकारी लोगों ने फैक्ट्री मालिक और पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

क्या बोली पुलिस
कोतवाली के निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि पूरन नाथ की मौत छत से गिरकर चोट लगने से हुई है। हालांकि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और विभिन्न बिंदुओं पर जांच कराई जा रही है।

अन्य खबरें