HapurNews : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस (international girl's day) के अवसर पर 10 दिनों के समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 25 नवजात बालिकाओं का जन्मोत्सव मनाया गया और सरकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी गई।
उपहारवितरितकिए
इस कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रोबेशन अधिकारी स्मिता सिंह और मुख्य चिकित्साधिकारी सुनील कुमार त्यागी की अध्यक्षता में किया गया। इसमें नवजात बालिकाओं को बेबीकिट, फूड पैकेट, मिठाई, और मच्छरदानी जैसे उपहार दिए गए। सीएमओ सुनील कुमार त्यागी और जिला प्रोबेशन अधिकारी स्मिता सिंह ने कहा कि हमें बेटियों को सुरक्षा, स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी देनी चाहिए, ताकि भेदभाव मिटाया जा सके।
सरकारीयोजनाओंकीदीजानकारी
सीएमओ ने सभी से अपील करते हुए कहा कि बेटा और बेटी में भेदभाव न करें और दोनों को समान शिक्षा दें। ताकि बेटियां भी अपने पैरों पर खड़ी होकर परिवार, समाज और देश का नाम रोशन कर सकें।उन्होंने महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए उपलब्ध हेल्पलाइन नंबरों और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। जैसे 1090 वूमेन पावर, 181 महिला हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, और 1098 चाइल्डलाइन। कार्यक्रम के दौरान जिला प्रोबेशन कार्यालय और जिला बाल संरक्षण इकाई के सदस्य भी मौजूद थे।