Tricity Today | हापुड़ के गांव हरसिंहपुर पहुंचे सीएमओ
HapurNews : गांव हरसिंहपुर में सीएमओ के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची। रेंडम जांच में तीन में डेंगू मिला है। इनके नमूने एलाइजा टेस्ट के लिए भेजे गए हैं। बुखार से जूझ रहा हर दसवां मरीज टाइफाइड से पीड़ित मिला।
क्याहैपूरामामला
पिछले दो सप्ताह से गांव में बुखार का प्रकोप है, नवजात समेत दो बच्चों की मौत भी हो चुकी है। सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी दोनों मृतक बच्चों के घर पहुंचे। इसमें नवजात बच्चे के मामले में पाया कि जन्म से ही बच्चे को मां का दूध नहीं पिलाया गया। जबकि दूसरे बच्चे को परिजनों ने डेंगू होना बताया। जिसकी रिपोर्ट तलब की जा रही है।बहरहाल, गांव में शिविर लगाकर दवा बांटी गई और रक्त का नमूना भी लिया गया। रेपिड किट की जांच में तीन मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई, हालांकि एलाइजा टेस्ट के लिए नमूने जिला अस्पताल भेजे गए हैं।
क्याबोलेअफसर?
सबसे अधिक मरीज वायरल और टाइफाइड के रहे। गांव के एक हिस्से में गंदगी भी मिली, प्रधान के सहयोग से एंटी लार्वा का स्प्रे कराया गया। साथ ही सफाई भी कराई गई। घर पर उपचार पा रहे मरीजों के सेहत का भी परीक्षण किया। 100 से अधिक नमूने जांच के लिए भेजे गए है। सीएमओ डॉ सुनील कुमार त्यागी ने बताया गांव हरसिंहपुर में बुखार का असर अधिक है। मरीजों की जांच के लिए नमूने जुटाए हैं, जिनका परीक्षण कराया जा रहा है। डेंगू फैलाने वाला लार्वा नष्ट कराया गया है, मृतक बच्चे की रिपोर्ट भी ली जा रही है।