Tricity Today | निरीक्षण करने पहुंची IAS प्रेरणा शर्मा
HapurNews : तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर के खादर में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले की तैयारियों को लेकर पुलिस और प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है। डीएम प्रेरणा शर्मा ने अधिकारियों के साथ गढ़ गंगा के कच्चा घाटों का निरीक्षण किया है और मेले की व्यवस्था को लेकर जरूरी निर्देश दिए है।
इनअधिकारियों को दिएदिशा-निर्देश
IAS प्रेरणा शर्मा ने निरीक्षण करने के दौरान पीडब्लूडी, नगर पालिका और अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए है कि मेला स्थल साफ-सुथरा और समतल होना चाहिए। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से कहा कि पूरे मेले में पर्याप्त रोशनी होनी चाहिए। कहीं भी अंधेरा या बिजली के कटे हुए तार न हों। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, बिजली विभाग को हर तरह के सावधानीपूर्ण इंतजाम करने के निर्देश दिए गए।पुलिस अधिकारियों से बात करते हुए डीएम ने कहा कि सुरक्षा और यातायात की पूरी योजना बनाई जाए। ताकि जाम या भगदड़ जैसी समस्याएं न हों।
येरहेमौजूद
डीएम ने साथ ही स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि मेले में आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं और एम्बुलेंस की पूरी व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने नगर पालिका को पानी और शौचालय जैसी जरूरी सुविधाओं को सही तरीके से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान विधायक हरेंद्र तेवतिया, जिला पंचायत अध्यक्षा रेखा नागर, भाजपा जिला अध्यक्ष नरेश तोमर, एसडीएम साक्षी शर्मा और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।