हापुड़ में पुलिस और गोकशों के बीच मुठभेड़ : दो अपराधी गिरफ्तार, एक के पैर में लगी पुलिस की गोली

हापुड़ | 22 दिन पहले | Shahrukh Khan

Tricity Today | पुलिस और गोकशों के बीच मुठभेड़



Hapur News : थाना सिम्भावली पुलिस की गोकशी करने जा रहे बदमाशों से देर रात मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस ने दो गोकशों को गिरफ्तार किया है, इन गोकशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जिसके पुलिस की जवाबी कार्रवाई के दौरान एक गोकश के पैर में गोली लग गई। पुलिस के मुताबिक दो दिन पूर्व हुई गोकशी की घटना को इन आरोपियों ने अंजाम दिया था। 

क्या है पूरा मामला 
गढ़मुक्तेश्वर सर्किल के डीएसपी आशुतोष शिवम ने बताया सिंभावली पुलिस संदिग्ध आरोपियों के खिलाफ बड्डा नहर पुल पर चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान बाइक पर दो युवक बक्सर रेगुलेटर की तरफ से आते नजर आए, पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगे, पुलिस ने जब उनका पीछा किया तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक अपराधी के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर नीचे गिर पड़ा जबकि दूसरा आरोपी भागने की कोशिश कर रहा था पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में हुआ खुलासा 
आरोपियों ने अपना नाम शौकीन (घायल) और जावेद बताया है। डीएसपी ने बताया आरोपियों पर दर्जनभर आपराधिक मुकदमे दर्ज है। आरोपियों से हुई पूछताछ में उन्होंने खुलासा किया है, कि दो दिन पूर्व सिंभावली थाना क्षेत्र के सिंघनपुर में हुई गोकशी की घटना को इन अपराधियों ने ही अंजाम दिया था। इनके कब्जे से तमंचा, कारतूस, एक बाइक और पशु कटान करने के उपकरण बरामद हुए है।

अन्य खबरें