Hapur News : आगामी त्यौहारों के मद्देनजर हापुड़ जिले की पुलिस अलर्ट हो गई है। त्यौहारों को शांतिपूर्व संम्पन कराने के लिए बैठके भी की जा रही है। इसी क्रम में गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली परिसर में एसडीएम और डीएसपी ने शांति समिति की बैठक कर सभी से सौहार्द के साथ त्यौहार मनाने की अपील की।
हुड़दंग मचाने पर होगी सख्त कार्रवाई
गढ़ एसडीएम साक्षी शर्मा ने क्षेत्र के लोगों के साथ बैठक करते हुए कहा कि आगामी त्यौहारों के मद्देनजर आपसी भाई चारा कायम रखते हुए त्यौहार मनाएं। डीएसपी ने कहा कि आगामी त्यौहार पर किसी तरह का हुड़दंग मचाने वाले को बख्शा नही जाएगा। सभी लोग मिलजुलकर पर्व मनाएं। थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडेय ने कहा कि थाना क्षेत्र में आगामी त्यौहार और चुनाव को लेकर पुलिस लगातार कार्य कर रही है। शांति व्यवस्था खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी मिलजुलकर रहें।
पुलिस को दें जानकारी
उन्होंने कहा कि अगर कोई संदिग्ध दिखाई दें तो तुरंत पुलिस को जानकारी दें। विष्णु दत्त नागर, कुलदीप शर्मा, नोजर अली, मेहताब चौधरी, विकास गुप्ता, सुशील कुमार, दिलशाद प्रधान, अबरार अली, मोहम्मद लुकमान, सतीश सैनी, देवी सिंह, निशांत त्यागी, पंकज त्यागी, देवेंद्र यादव सभासद, मनीष सागर सभासद, गुरमुख सिंह समेत मौजूद रहे।