Hapur News : विकास प्राधिकरण ने चार स्थानों पर की सीलिंग की कार्रवाई

हापुड़ | 1 साल पहले | Shahrukh Khan

Tricity Today | विकास प्राधिकरण ने चार स्थानों



Hapur News : हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण (HPDA) की टीम ने गढ़मुक्तेश्वर विकास क्षेत्र में तीन अवैध निर्माणों पर सीलिंग की कार्रवाई की है। प्राधिकरण की इस कार्रवाई से अवैध निर्माण करने वालों में अफरा तफरी मची हुई है।

इन स्थानों पर की गई कार्रवाई
गांव अठसैनी एनएच-9 पर गढ़मुक्तेश्वर में मोहम्मद दिलशाद, ललित शर्मा का 2000 वर्गमीटर जमीन पर बन रहे ढाबे, मोहम्मद फुरकान का 850 वर्गमीटर पर बन रहा ढाबा, रिजवान का 300 वर्गमीटर पर ढाबा का निर्माण बिना मानचित्र स्वीकृत कराए किया जा रहा था। प्राधिकरण ने तीनों को सील कर दिया है। 

अभियान में ये रहे मौजूद
इस अभियान में प्रभारी प्रवर्तन प्रवीण गुप्ता, अवर अभियन्ता सुभाष चंद चौबे, मोहम्मद हारुन और प्राधिकरण का सचल दस्ता शामिल था। 

सचिव ने दी चेतावनी
हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण (HPDA) के सचिव ने अवैध निर्माणकर्ताओं को पुनः चेतावनी दी है कि वे अवैध कालोनी/विकास/निर्माण को तत्काल रोककर प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराकर ही निर्माण करें। अन्यथा प्राधिकरण ध्वस्तीकरण व सीलिंग की कार्रवाई के साथ-साथ निर्माणकर्ताओं के विरुद्ध भी कठोर कानूनी की जाएगी।

अन्य खबरें