हापुड़ में जैन समाज द्वारा विराट कवि सम्मेलन का आयोजन : कवियों ने सम्मेलन में लगाए चार चांद, मुख्य अतिथि रहे जिला जज

हापुड़ | 2 घंटा पहले | Shahrukh Khan

Tricity Today | हापुड़ में जैन समाज द्वारा विराट कवि सम्मेलन आयोजन



Hapur News : जैन धर्म के दशलक्षण महापर्व की समाप्ति पर शहर के गढ़ रोड स्थित मनोहर हैरिटेज मे जैन प्रतिभाओ का सम्मान और विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि जिला जज हापुड़ मलखान सिंह रहे। इस दौरान छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।

जियो और जीने दो
जिला जज मलखान सिंह ने कहा जैन समाज अहिंसा और जियो और जीने दो का संदेश देता है। जैन समाज सबसे अधिक आयकर देने वाला समुदाय है, समाज मे जीवदया और अहिंसा का सन्देश देता है। इस दौरान सम्मान समारोह मे ईशान जैन को दिल्ली आई आई टी मे प्रवेश मिलने, कुनाल जैन को सीए करने, तान्या जैन को एलएलएम करने, अतिशय जैन को एलएलबी करने, रिया जैन, सोनल, अनंत, काव्या ख्याति, क्रतिज्ञा, सान्या, रियांशी आदि को इन्टर हाईस्कूल बोर्ड परीक्षाओ मे श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। जैन समाज की सहयोगी संस्थाए जैन मिलन, पक्षियों का अस्पताल, महिला जैन समाज, महिला जैन मिलन सुमिति, आचार्य विधासागर पाठशाला की समिति के पदाधिकारियों को तिलक लगाकर , पारितोषिक देकर सम्मानित किया।

कवि सम्मलेन का हुआ आयोजन
समारोह की अध्यक्षता जैन समाज के अध्यक्ष अनिल जैन ने और संचालन मनोज जैन द्वारा किया गया। इसके बाद कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसका संचालन कवि अनिल अगंवशी ने किया। उन्होंने कहा "हंसना-हंसाना आदत है मेरी,अपना बनाना आदत है मेरी, लोग मुंह फेर के चल देते हैं खुद ही बुलाना आदत है मेरी"। वहीं भुवन मोहिनी ने कहा "सकल कल्याण की घर में तलहटी नहीं होती सर्व शुभ लाभ की सूचक श्री एठी नहीं होती, हर एक बेटी के अपने भाग्य में होते पिता, लेकिन यहां हर पिता के भाग्य में बेटी नहीं होती"। इस दौरान कवियों ने कई प्रस्तुति की।

यह रहे मौजूद
समारोह मे जैन समाज के संरक्षक इंजीनियर सतीश कुमार जैन, प्रमोद जैन, अध्यक्ष अनिल जैन, महामंत्री अशोक जैन, कोषाध्यक्ष सुखमाल जैन, मंत्री आकाश विकास जैन, तुषार जैन, अर्चित जैन, अनुज जैन, राहुल जैन, तरुण जैन, नितिन जैन पुलकित जैन, प्रभा जैन सहित आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

अन्य खबरें