Tricity Today | हापुड़ में ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या का मामला
HapurNews : गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र की शेरा किशना वाली मढैया में पटाखे छोड़ने का विरोध करने और पुरानी रंजिश को लेकर ट्रैक्टर से कुचलकर वृद्ध की हत्या के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में इस्तेमाल तीनों ट्रैक्टर भी बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है।
क्याहैपूरामामला
दरअसल, गांव के प्रीतम सिंह और ओमपाल सिंह के बीच पटाखा छोड़ने को लेकर विवाद हो गया था।दोनों के बीच पहले से ही रंजिश चली आ रही थी,जो इस छोटे से विवाद में हिंसक रूप ले गई। आरोप है कि ओमपाल ने अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर प्रीतम सिंह और उनके परिवार के चार अन्य सदस्यों पर पटाखे छोड़ने को लेकर हुए विवाद के बाद ट्रैक्टर चढ़ा दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को मेरठ रेफर कर दिया गया, जहां उपचार के दौरान प्रीतम सिंह की मौत हो गई।
क्याबोलीपुलिस
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि मुख्य आरोपी ओमपाल सिंह, उनके बेटे अरुण, भाई देवेंद्र और भतीजे अमन सिंह को गांव बदरखा के पास रेलवे फ्लाईओवर के नीचे से गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से घटना में शामिल तीन ट्रैक्टर भी बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।