Hapur News : केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन कर वापस लौटते समय चमोली-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गांव छिनका के पास चचेरे भाइयों की बाइक भूस्खलन की चपेट में आ गई। इस हादसे में थाना देहात क्षेत्र के गांव मलकपुर निवासी दोनों भाई अलकनंदा नदी में गिर गए। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से एक युवक का शव निकाल लिया जबकि दूसरे तलाश की जा रही थी।
क्या है पूरा मामला
थाना देहात क्षेत्र के गांव मलकपुर निवासी अतुल सैनी 28 जुलाई को अपने छोटे भाई विपिन के साथ बद्रीनाथ और केदारनाथ के दर्शन करने बाइक पर सवार होकर गया था। उनके साथ मूल रूप से मलकपुर निवासी और मेरठ के कस्बा लावड़ निवासी राजू सैनी और मेरठ के ही गांव मुरलीपुर निवासी मौसेरा भाई केशव सैनी भी दूसरी बाइक से रवाना हुए थे। बताया गया कि दर्शन करने के बाद 2 अगस्त की शाम अतुल और केशव एक बाइक थे, जबकि उसका भाई विपिन और चचेरा भाई राजू दूसरी बाइक से वापस लौट रहे थे।
चमोलीके छिमका गांव में हादसा
जैसे ही उनकी बाइक चमोली के गांव छिमका के पास पहुंची तो उसकी बाइक विपिन और राजू वाली बाइक से करीब 50 मीटर दूरी पर आगे चल रही थी। यहां हुए भूस्खलन के दौरान कुछ पत्थर तेजी से गिरे और विपिन और राजू की बाइक से टकरा गए। इससे दोनों उछलकर अलकनंदा नदी में जा गिरे। हादसे की सूचना पीड़ितों ने तुरंत स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनों की तलाश तेज की। गोताखोरों ने कुछ दूरी पर जाकर राजू का शव बरामद कर लिया जबकि अभी तक विपिन का कोई सुराग नही लगा है। अतुल ने हादसे की सूचना परिजन को दी।
परिजनों और गांवों में शोक की लहर
सूचना पर परिजन चमोली गांव के छिनका गांव पहुंचे और गोताखोरों के साथ विपिन की तलाश में जुटे है। राजू की मौत से उसके कस्बा लावड़ (मेरठ) और गांव मलकपुर (हापुड़) में शोक की लहर दौड़ गई। गांव मलकपुर के प्रधानपति हरविंद सिंह ने बताया विपिन की तलाश की जा रही है। सभी उसके सकुशल मिलने की प्रार्थना कर रहे हैं। डूबे युवक के एक भाई और एक बहन है।