Tricity Today | हापुड़ में ओपन थिएटर में दो दिन कार में बैठकर देख सकेंगे शो
HapurNews : हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 के अन्तर्गत विकास प्राधिकरणों के गठन के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एक कार्यशाला और ड्राइव इन सिनेमा फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। इसमें लोग HPDA द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को देख सकेंगे।
गाड़ियोंमेंबैठकरदेखसकेंगेशो
HPDA के वीसी डॉ नितिन गॉड ने बताया प्राधिकरणों के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आनंद विहार योजना पॉकिट-H में 17 और 18 अक्टूबर को कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे सें रात 9 बजे तक चलेगा। इसमें विशिष्ट उद्यमी द्वारा अपने उत्पादकों के स्टोल लगाकर प्रदर्शनी भी करेंगे। जिले में चहुमुखी विकास और आगामी योजनाओं का तवंक ऊच रखा जाएगा। ड्राइव इन सिनेमा में फेस्ट गाड़ियों में बैठकर देख सकेंगे और लोगों को ओपन एरिया में थिएठर जैसा माहौल देखने को मिलेगा। उन्होंने अधिक सें अधिक सख्या में लोगों से कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की हैं।
येमिलतीहैसुविधा
बता दें कि ऐसे थिएटर में एक बड़ी आउटडोर स्क्रीन होती है। जिनमें लोगों को अपनी गाड़ी में बैठकर या अलग चैबर में बैठकर सिनेमा का आनंद लेते देखा जा सकता हैं और स्क्रीन को कार में बैठकर अपनी सुविधा के हिसाब से देख सकते हैं, आवाज के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी का इस्तेमाल होता है या एक्सटर्नल स्पीकर लगे होते हैं।