कानपुर में जिम ट्रेनर केस : दृश्यम मूवी देखकर कारोबारी की पत्नी की लाश को डीएम आवास में दफनाया, चार महीने बाद खुला राज

कानपुर | 9 दिन पहले | Junaid Akhtar

Tricity Today | डीएम आवास में खुदाई करती पुलिस, इनसेट में आरोपी और मृतक महिला का फाइल फोटो



Kanpur News : कानपुर में जिम ट्रेनर विमल सोनी ने कारोबारी की पत्नी की हत्या कर उसकी लाश को डीएम आवास में ही दफना दिया। आरोपी ने करीब 4 महीने पहले वारदात को अंजाम दिया था। इस वारदात को अंजाम देने से पहले जिम ट्रेनर ने करीब 15 से 18 बार दृश्यम मूवी देखी थी। पुलिस ने शनिवार रात आरोपी की मौजूदगी पुलिस ने डीएम आवास परिसर में खुदाई के बाद शव को बरामद कर लिया है। 

दृश्यम मूवी 15 से 18 बार देखी 
जिम ट्रेनर विमल सोनी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि उसने 24 जून को ही एकता की हत्या कर दी थी। जिम ट्रेनर विमल ने पुलिस को बताया कि जिम ट्रेनिंग के दौरान एकता और उसके बीच नजदीकियां बढ़ीं। इसी बीच उसकी शादी तय हो गई। तिलक हो गया। इससे एकता नाराज थी। वह नहीं चाहती थी कि उसकी शादी हो। इसी वजह से उसने एकता से छुटकारा पाने की योजना बनाई। उसने एकता की हत्या करने से पहले अजय देवगन की दृश्यम मूवी करीब 15 से 18 बार देखी थी। इसके बाद पूरा प्लान मूवी की तर्ज पर तैयार किया। 24 जून को जब एकता जिम से बाहर निकली तो वह कार से उसके पीछे-पीछे चल पड़ा। रास्ते में उसने एकता को कार में बैठा लिया। 

गुस्से में गर्दन में मारा मुक्का, हो गई मौत 
जिम ट्रेनर ने पुलिस को बताया कि एकता ने उससे पूछा कि तुम शादी क्यों कर रहे हो? उसने कहा कि कभी तो करनी ही थी तो अब कर रहा हूं। उस पर भी घरवालों का दबाव रहता है।  इसके बाद उसकी एकता से तीखी नोकझोंक हुई। गुस्से में उसने एकता की गर्दन पर मुक्का मार दिया। वह बेहोश हो गई। उसने सोचा थोड़ी देर में होश आ जाएगा, लेकिन उसकी मौत हो गई। इसके बाद उसने शव को कार की पिछली सीट के बीच में लिटा दिया। वह कार लेकर डीएम परिसर पहुंचा। वहां कार खड़ी की। फावड़े से 5 फीट गहरा गड्ढा खोदा। शव को दफना दिया। इसके बाद कार अपनी बहन के घर खड़ी कर दी। उसी रात उसने अपने भांजे से घंटाघर से कपड़े लाने को कहा और महोबा में एक रिश्तेदार के घर छिप गया। फिर वह पंजाब चला गया। जहां उसने लगातार काफी समय तक एक ढाबे पर काम किया। 

पुलिस को करता रहा गुमराह 
शनिवार को पुलिस को आरोपी जिम ट्रेनर विमल की लोकेशन कानपुर के मॉल रोड पर मिली। घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस उसे उठाकर थाने ले आई। पूछताछ में उसने पहले कहा कि उसे नहीं पता कि एकता कहां है। जब उस पर उसके लापता होने का आरोप लगाया गया तो मैं डर गया और भाग गया। लेकिन, जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो विमल ने कहा-उसने उसे मार दिया है। एकता का शव गंगा में फेंक दिया है। विमल के इस बयान के बाद पुलिस टीम उसे लेकर गंगा घाट पहुंची। वहां तलाशी अभियान चलाया गया। लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला। फिर विमल ने सुनसान इलाके के बारे में बताया। पुलिस टीम ने वहां भी एकता के शव की तलाश की। विमल पुलिस को गुमराह करता रहा। पुलिस ने जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि शव डीएम आवास की बाउंड्री के बगल में बने ऑफिसर्स क्लब के पास दफनाया गया है। पुलिस शनिवार रात को ही परिसर में पहुंच गई। कॉलोनी को चारों तरफ से सील कर दिया गया था। जब खुदाई की गई तो महिला का कंकाल मिला।

पति ने ट्रैक सूट से की शव की पहचान 
डीएम आवास परिसर में शव दफनाए जाने की जानकारी होते ही हड़कंप मच गया। डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने देर रात शव की खुदाई कराने की योजना तैयार की। शनिवार रात साढ़े दस बजे पुलिस आरोपी को लेकर मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। एकता के पति राहुल गुप्ता और उनके भाई हिमांशु गुप्ता भी वहां पहुंच गए। तीन घंटे की खुदाई के बाद रात एक बजे पुलिस और फोरेंसिक टीम ने महिला का कंकाल बरामद किया। पति ने ट्रैक सूट पर लगे कंपनी के लोगो से एकता की पहचान की। इसके बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम ने बरामद कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

अफसरों को ट्रेनिंग देता था, इसलिए नहीं रोका
पुलिस के मुताबिक, डीएम आवास के गेट पर 24 घंटे पुलिस मौजूद रहती है, जिस दीवार के पीछे शव को दफनाया गया, उसके ठीक पीछे। डीएम आवास के साथ ही अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के आवास और जज कंपाउंड भी है। अधिकारी यहां बैडमिंटन खेलने आते हैं।आरोपी विमल सोनी कुछ अधिकारियों को जिम की ट्रेनिंग देता था। इस वजह से वह अक्सर डीएम कंपाउंड आता-जाता रहता था। इसलिए उसे वहां आने पर कोई नहीं रोकता था। जांच में यह भी पता चला है कि यहां उसका एक कमरा भी था। वह यहां 8-10 घंटे बिताता था।

पति बोलता रहा हत्या हुई, पुलिस ने एक न सुनी 
कानपुर रायपुरवा के शक्कर मिल खलवा के मकान नंबर 85/65 में रहने वाले विमल सोनी जिम ट्रेनर हैं। वह ग्रीन पार्क स्थित एक बड़े जिम के ट्रेनर हैं। सिविल लाइंस निवासी शेयर कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता (32) इसी जिम में जाती थीं। एकता 24 जून की सुबह जिम गई थीं, लेकिन घर नहीं पहुंचीं। पति राहुल गुप्ता ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जिम के सीसीटीवी खंगाले। इसमें महिला बैग लेकर जिम से बाहर निकलती दिखी। महिला के पति राहुल गुप्ता ने 4 महीने पहले अपहरण की एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस प्रेस प्रसंग का मामला बताकर टालती रही। लापता होने के अगले दिन जब कार बरामद हुई तो उसमें टूटा क्लच और अन्य सामान मिला। उसने पुलिस को बताया कि विमल ने पत्नी की हत्या कर दी है, लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने मेरी एक नहीं सुनी। 4 महीने पहले उसने पुलिस कमिश्नर, सीएम और पीएम को पत्र लिखा, लेकिन पुलिस मामले को नजरअंदाज करती रही। उनके एक रिश्तेदार दिल्ली में आईबी ऑफिस में तैनात हैं। उनसे पैरवी करवाई, लेकिन पुलिस हर बार टालती रही।

अन्य खबरें