धीरेंद्र सिंह के साथ फ्लैट खरीदार सीएम से मिले : योगी बोले- घरों की राह में अड़चनें हैं, उन्हें जल्दी दूर करेंगे

लखनऊ | 2 साल पहले | Mayank Tawer

Tricity Today | धीरेंद्र सिंह के साथ फ्लैट खरीदार सीएम से मिले



Lucknow News : गौतमबुद्ध नगर की जेवर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह (Dhirendra Singh MLA) के नेतृत्व में जिले के फ्लैट खरीदारों ने शुक्रवार की शाम लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान फ्लैट खरीदारों ने अपनी परेशानियों से मुख्यमंत्री (Yogi Adityanath) को अवगत करवाया है। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि उनकी समस्याओं का समाधान जल्दी किया जाएगा। कानूनी अड़चनों के कारण परेशानियां दूर करने में दिक्कत आ रही है। इसके लिए रास्ता निकालने का प्रयास जारी है।

सीएम ने कहा, 'जल्दी दूर होंगी कानूनी अड
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "मुझे बायर्स का दर्द पता है और हमारी सरकार आने के बाद उसके लिए प्रयास भी किए गए और आज भी जारी हैं। कुछ प्रकरण कानूनी अड़चन की वजह से रुक गए थे, लेकिन अन्य प्रकरणों में सरकार गंभीर है। हमारा पूरा प्रयास है कि बायर्स की समस्या का पूर्ण समाधान हो। घर ख़रीदारों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से नेफोवा का प्रतिनिधि मंडल मिला। प्रतिनिधिमंडल से मुख्यमंत्री ने कहा, "हमारी पहली प्राथमिकता घर ख़रीदार हैं।" जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में नेफ़ोवा से जुड़े घर ख़रीदारों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाक़ात की। यह वार्ता करीब 45 मिनट तक चली। इस दौरान पूरे जिले के घर ख़रीदारों के मुद्दे को रखा गया। 

नेफोवा के अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने पक्ष रख
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री के समक्ष घर ख़रीदारों की बात रखी और सरकार की तरफ़ से उठाए जा रहे कदमों को भी बताया। नेफ़ोवा के अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने मुख्यमंत्री से अपील की कि लाखों घरों की रजिस्ट्री सालों से रुकी हुई हैं। बिल्डर और अथॉरिटी की गलतियों का ख़मियाज़ा घर ख़रीदारों को उठाना पड़ रहा है।" उन्होंने जिन लाखों घर ख़रीदारों को घर नहीं मिला है, उन्हें घर दिलवाने के लिए अथॉरिटी को निर्देश देने की अपील की। मुख्यमंत्री ने घर ख़रीदारों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और भरोसा दिया कि समस्याओं को हल किया जाएगा। उन्होंने तमाम पहलुओं पर ध्यान देने का आश्वासन दिया है।

तीन महीनों से फ्लैट खरीदार कर रहे हैं प्रदर्शन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उनकी पहली प्राथमिकता घर ख़रीदारों के अधिकारों को दिलाना है, उसके बाद अथॉरिटी और बिल्डर हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद परेशान लोगों को घर दिलाने पर उन्होंने ज़ोर दिया, जिस वजह से लाखों लोगों को घर मिला है। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के साथ बुलंदशहर से अनूपशहर के विधायक संजय शर्मा, नेफ़ोवा के अध्यक्ष अभिषेक कुमार, शुभ्रा सिंह, ज्योति जायसवाल, राजकुमार सिंह, रंजना भारद्वाज, शिप्रा गुप्ता और मिहिर गौतम शामिल थे। आपको बता दें कि घर देने और रजिस्ट्री की मांग को लेकर नेफ़ोवा के बैनर तले घर ख़रीदार पिछले क़रीब तीन महीने एक मूर्ति पर हर रविवार को प्रदर्शन कर रहे हैं।

अन्य खबरें