COVID-19 UPDATE: कोरोना की टेस्टिंग में भारत 115वें स्थान पर, फिर भी हालत गंभीर

देश | 4 साल पहले | Seemee Kaul

Google Photo | Symbolic Photo



देशभर में लगातार पांचवें दिन दो लाख से अधिक मामले सामने आए हैं। कोरोना के बदले रूप ने स्थिति काफी खराब कर दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2 लाख 73 हजार 810 नए मरीज सामने आए हैं। जबकि 1619 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। ये आंकड़े तब आ रहे हैं, जब देश में टेस्टिंग काफी कम स्तर पर की जा रही है।



देश में जहां कोरोना के मामलों की तेजी से रफ्तार बढ़ रही है। वहीं, इसके मुकाबले टेस्टिंग काफी कम हो रही है। भारत मे 10 लाख की आबादी पर 1 लाख 92 हजार 620 टेस्ट हो रहे हैं। प्रति मिलियन टेस्टिंग में भारत का दुनिया में 115वां स्थान है। भारत अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन, रूस, तुर्की, बहरीन, यूएई और कई अन्य देशों से काफी पीछे है। 

शनिवार को कोविड-19 के 15 लाख 66 हजार 394 टेस्ट किए गए थे। जबकि रविवार को शनिवार के मुकाबले टेस्टों की संख्या कम रही है। रविवार को 13 लाख 56 हजार 133 टेस्ट किए गए। फिर भी शनिवार के मुकाबले ज्यादा मामले सामने आए। शनिवार को 2 लाख 61 हजार 500 नए मरीज मिले थे। हालांकि अब जब देश में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं, तो ऐसे में सरकारें कोरोना के टेस्टिंग बढ़ाने में जुट गई हैं। आने वाले दिनों में कोरोन की टेस्ट की संख्या में काफी इजाफा देखने को मिल सकता है।
 

अन्य खबरें