कोरोना वायरस के दूसरी लहर के नियंत्रित होने के बाद भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए और ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। पूरे देश में इन ट्रेनों का संचालन होगा। मुंबई सेंट्रल से हजरत निजामुद्दीन जाने वाली अगस्त क्रांति राजधानी 3 जुलाई से चलेगी। साथ ही रेलवे ने नई दिल्ली से झांसी जाने वाली ताज सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल को चलाने का फैसला लिया है। इससे आगरा-मथुरा आवागमन करने वाले हजारों मुसाफिरों को लाभ मिलेगा। हालांकि ट्रेनें अलग-अलग दिन शुरू होंगी।
इसके अलावा रेलवे हजरत निजामुद्दीन-भुसावल सुपरफास्ट एक्सप्रेस, गोंडवाना सुपरफास्ट एक्सप्रेस, आनंद विहार-हल्दिया सुपरफास्ट, शाने पंजाब, आनंद विहार-जोगबनी सुपरफास्ट, नई दिल्ली-पांडिचेरी, गरीब रथ, दिल्ली-पठानकोट, जम्मूतवी-कानपुर, वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर सिटी और अमृतसर एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया है कि यात्रियों की सेवा में वृद्धि करते हुए रेलवे और ट्रेनों का संचालन शुरू कर रही है। उन्होंने कहा कि इससे यात्रियों को सस्ता, सुरक्षित और आरामदेह यात्रा मिलेगी।