Social Media | जेडीयू नेता और एमएलसी तनवीर अख्तर का कोरोना वायरस से निधन
कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। एक तरफ जहां हर रोज 10 हजार से अधिक संक्रमित मिल रहे हैं। वहीं संक्रमण के चलते होने वाली मौतों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। इसी दौरान शनिवार को जदयू के एमएलसी तनवीर अख्तर का निधन हो गया। जदयू नेता तनवी अख्तर कोरोना संक्रमित थे। कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उन्हें 23 अप्रैल को भर्ती कराया गया था। इसके बाद से उनका इलाज जारी था। जब तनवीर अख्तर की हालत बिगड़ने तो उन्हें पटना के कोरोना डेडिकेटेड अस्पताल आईजीआईएमएस में भर्ती कराया गया था। जहां आज उनका निधन हो गया।
शुक्रवार को ही तनवीर अख्तर ने रमजान का पाक महीना शुरू होने पर राज्य और देशवासियों को बधाई दी थी। वहीं सीएम नीतीश कुमार ने एमएलसी तनवीर अख्तर के निधन पर ट्वीट कर शोक जताया है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा कि बिहार विधान परिषद के सदस्य मोo तनवीर अख्तर जी का निधन अत्यंत दुखद है। वे एक कुशल राजनेता थे। उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें जन्नत में आला मक़ाम अता करें।