Google Image | पीएम मोदी ने EPFO से जुड़े करोड़ों लोगों को दिया तोहफा
New Delhi : भारत सरकार ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के तहत खाता खुलवाने वाले देश के 6 करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने खाताधारकों (PF Account Holder) को पिछले साल के मुकाबले 0.05 फीसदी ज्यादा ब्याज देने का ऐलान किया है। पहले पीएफ खाते के लिए ब्याज दर 8.10 फीसदी था, जो अब बढ़कर 8.15 फीसदी हो गया है। यह निर्देश जारी होने के बाद सभी क्षेत्रीय कार्यालय ने ब्याज क्रेडिट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
पीएफओ के पेरोल डेटा
इस साल मार्च में रिटायरमेंट फंड बॉडी EPFO ने पीएफ खाते पर ब्याज बढ़ाने की सिफारिश की थी। EPFO ने कहा था कि कर्मचारियों को 2022-23 के लिए 8.15 फीसदी का ब्याज मिलना चाहिए। इस सिफारिश को स्वीकार करते हुए सरकार ने भी एक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसका फायदा 6 करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों को मिलेगा। आपको बता दें 20 जुलाई 2023 को जारी ईपीएफओ के पेरोल डेटा से पता चलता है कि ईपीएफओ ने मई 2023 के महीने में कुल 16.30 लाख नए सदस्य जोड़े हैं। इस डेटा से यह भी पता चलता है कि 3,673 प्रतिष्ठानों ने जून में अपना पहला ईसीआर भेजकर अपने कर्मचारियों को ईपीएफओ द्वारा सामाजिक सुरक्षा कवर प्रदान किया है।
40 साल में सबसे कम ब्याज
वित्त वर्ष 2021-22 के लिए ईपीएफओ ने पीएफ के लिए ब्याज दर 8.10 फीसदी निर्धारित की थी। यह पिछले 40 साल में सबसे कम ब्याज दर थी। साल 1977-78 में EPFO ने 8 फीसदी की ब्याज दर तय की थी। इसके बाद से लगातार यह 8.25 फीसदी या उससे अधिक रही। वित्त वर्ष 2018-19 में 8.65 फीसदी ब्याज दर थी। 2017-18 में यह 8.55 फीसदी थी। 2016-17 में यह 8.65 फीसदी थी। जबकि वित्त वर्ष 2015-16 में 8.8 फीसदी ब्याज मिलता था।
EPFO पोर्टल से चेक करें बैलेंस
-ईपीएफओ की अधिकारिक वेबसाइट (www.epfindia.gov.in) पर जाएं।
-इसके बाद E-PassBook ऑप्शन पर क्लिक करें।
-नए पेज पर UAN, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉग इन पर क्लिक करें।
-लॉग इन करने के बाद पासबुक को देखने के लिए मेंबर आईडी ऑप्शन चुनें।
-अब आपको PDF फॉर्मेट में पासबुक मिल जाएगी, जिसे डाउनलोड कर सकते हैं।
-आप सीधे https://passbook.epfindia.gov.in/ पर जाकर भी पासबुक देख सकते हैं।