देशभर में कोरोनावायरस संक्रमण पांव पसार रहा है। हालात पर काबू पाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें पाबंदी लगा रही हैं। अब इसी कड़ी में दिल्ली का लाल किला और आगरा में ताजमहल को बंद कर दिया गया है। 15 मई तक पर्यटकों के लिए दोनों ऐतिहासिक इमारतें बंद रहेंगी। 15 मई को एक बार फिर केंद्र सरकार मौजूदा परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए फैसला लेगी। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में रोजाना 20,000 से ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। वहीं, देश भर में प्रतिदिन संक्रमितों की संख्या 2 लाख के पार हो चुकी है।