Google Image | केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ की हालत बिगड़ी
केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक को पोस्ट कोविड स्वास्थ्य परेशानी की वजह से आज नई दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया है। वहां उनका इलाज चल रहा है। दरअसल निशंक हाल ही में कोरोना महामारी से ठीक हुए थे। इसके बाद से वह लगातार सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं को कराने या निरस्त कराने के बारे में लेकर बैठकें कर रहे थे। आज सुबह अचानक उन्हें स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें महसूस हुई और उन्हें फौरन एम्स में भर्ती कराया गया। एम्स के एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल अप्रैल में कोरोना संक्रमित हुए थे। बीते 21 अप्रैल को उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए लिखा था, "मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं अपने डॉक्टरों की सलाह के अनुसार दवा और उपचार ले रहा हूं।" इलाज के बाद निशंक कोरोना से ठीक भी हो गए थे। हाल के दिनों में उनकी तबीयत ठीक बताई गई थी। लेकिन आज अचानक उनको कई शिकायतें हुई हैं।