Google Image | CM Trivendra Singh Rawat & Raman Singh
उत्तराखंड में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। भारतीय जनता पार्टी हाईकमान ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, दुष्यंत गौतम और सांसद अजय भट्ट को ऑब्जर्वर के रूप में उत्तराखंड भेजा है। तीनों नेता देहरादून में शनिवार को कोर कमेटी के साथ अहम बैठक करेंगे। बैठक राजधानी के सेफ हाउस में की जाएगी। राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत भी बैठक के लिए देहरादून पहुंच गए हैं। फिलहाल वह देहरादून से बाहर गैरसेंण में थे।
माना जा रहा है कि ऑब्जर्वर की रिपोर्ट के आधार पर भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व बड़ा फैसला ले सकता है। दरअसल पार्टी के कोर कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के खिलाफ आलाकमान को शिकायत कर रहे थे। इस संबंध में संगठन के स्तर पर बैठक किया गया और मामले की तह तक जाने का फैसला लिया गया।