2000 के नोट को लेकर बड़ी खबर : जानें कब है अंतिम डेट, क्या कहा आरबीआई ने 

देश | 8 महीना पहले | Sonia Khanna

Google Image | 2000 रुपये का नोट



Noida Desk : अगर आपके पास अब भी 2000 रुपये के नोट हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। 2000 रुपये के नोट बदलने की आखिरी तारीख करीब आ गई है, लेकिन 25,000 करोड़ रुपये के नोट अभी भी बैंकों तक नहीं पहुंचे हैं।

19 मई को जारी किया गया था सर्कुलर
भारतीय रिजर्व बैंक ने इस साल 19 मई को एक सर्कुलर जारी किया था, जिसमें उसने 2000 रुपये के नोट को बदलने या जमा करने का आदेश दिया था। इन नोटों को जमा करने या बदलने के लिए अब सिर्फ 4 दिन बचे हैं। अगर आपने अभी तक 2000 रुपये के नोट बैंक में जमा नहीं कराए हैं तो 30 सितंबर से पहले ये काम पूरा कर लें।

RBI ने कहा सिर्फ 4 दिन शेष 
आरबीआई ने 2000 रुपये के नोट बदलने और जमा करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर तय की है। इस लिहाज से नोटों को जमा करने के सिर्फ चार दिन शेष हैं। बैंक को 30 सितंबर तक 2,000 रुपये के नोट बदलने या जमा करने को कहा गया है। बैंक ने लोगों को 2000 रुपये के नोट वापस करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा है कि यह कानूनी है। अब तक 3056 अरब रुपये बैंकों में वापस आ चुके हैं। जबकि सात फीसदी नोट अभी भी बैंक में जमा नहीं हुए हैं।

ये हैं आरबीआई के निर्देश
सरकारी दिशानिर्देशों के मुताबिक, 2000 रुपये के नोट बदलने या बैंकों में जमा करने के लिए किसी दस्तावेज की जरूरत नहीं है। ग्राहक एक बार में 20,000 रुपये के 10 नोट जमा कर सकते हैं। जिन लोगों के पास बैंक खाता है, वे कितनी भी संख्या में 2,000 रुपये के नोट जमा कर सकते हैं। आरबीआई के निर्देश के तहत आपको 30 सितंबर तक 2000 रुपये के नोट जमा करने होंगे। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो यह आपके लिए महज कागज का टुकड़ा बनकर रह जाएगा।

अन्य खबरें