Tricity Today | Omaxe Connaught Place Greater Noida
बिल्डरों से बकाया वूसली के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने फिर तेजी पकड़ी है। प्राधिकरण ने 12 बिल्डरों के खिलाफ आरसी जारी की है। इन पर 539 करोड़ रुपये बकाया है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ दीपचंद ने बताया कि बिल्डरों से अवासीय सोसायटी और व्यावसायिक की बकाया वसूली के लिए 12 बिल्डरों को नोटिस जारी किए हैं। इन पर 539.18 करोड़ बकाया है। एसीईओ ने बताया कि शिवटेक बिल्डकॉन पर ग्रेनो वेस्ट में प्लॉट नंबर सी वन सेक्टर 16 बी पर 10.12 करोड़ बकाया है। इस बिल्डर से भी वसूली के लिए आरसी जारी की गई है। ओमेक्स बिल्डर पर परी चौक स्थित सेक्टर ओमेगा-2 में एनआरआई सिटी पर किस्त का 178.37 और लीजरेंट का 25.7 करोड़ रुपये बकाया है।
उन्होंने बताया कि ओमेक्स से बकाया वसूली के लिए नंवबर 2018 में आरसी जारी की गई थी। वसूली के खिलाफ बिल्डर ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी। हाईकोर्ट ने प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास से प्रत्यावेदन का निस्तारण करने के लिए कहा। प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास ने प्रत्यावेदन पर सुनवाई करते हुए ओमेक्स की अपील खारिज करते हुए वसूली के लिए आरसी जारी करने के निर्देश दिए। इस तरह 12 बिल्डरों से 539.18 करोड रुपये वसूली के लिए आरसी जारी की है।