Google Image | प्रतीकात्मक फोटो
NOIDA : उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 128 नये मामले सामने आये हैं। जबकि 174 लोग उपचार के दौरान संक्रमण मुक्त हुये हैं। जनपद में अब तक संक्रमण से मरने वालों की संख्या अब 64 हो गई है। जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि शुक्रवार को जनपद गौतम बुद्ध नगर में 128 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। उन्होंने बताया कि आज 174 लोग उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हुये हैं।
अधिकारी ने बताया कि अब तक 14,154 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं। जबकि 1477 लोग यहां के विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 15,695 हो चुकी है। दूसरी ओर देश में कोविड-19 के 63,371 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। अब तक 895 लोगों की मौत हुई हैं। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 63,371 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 73,70,468 हो गई। वहीं, इस खतरनाक वायरस की वजह से पिछले 24 घंटे में 895 लोगों की मौत हो गई।
कुमार सानू कोविड-19 से संक्रमित
लोकप्रिय बॉलीवुड गायक कुमार सानू को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। दूसरी ओर मास्क पहनने वाले हमेशा ही संक्रमित रहते हैं, यह बात राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कही है। जो लोग चेहरे पर मास्क पहनते हैं, वे ''हर समय कोरोना वायरस से संक्रमित रहते हैं। हालांकि, उनके इस दावे के पीछे कोई साक्ष्य नहीं है।
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 203 नये मामले सामने आए, एक और मौत
अरुणाचल प्रदेश में 203 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने से राज्य में शुक्रवार को कोविड-19 के मामले बढ़कर 12,971 हो गए, जबकि संक्रमण के कारण एक और मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या 30 हो गई। संक्रमित पाए गए नए लोगों में आठ सुरक्षाकर्मी शामिल हैं। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। दूसरी ओर मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के कम से कम नौ नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद शक्रवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,229 हो गई।