Google Image | Greater Noida West
पूरे Gautam Buddh Nagar जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण पांव पसारता जा रहा है। इससे Greater Noida West भी अछूता नहीं है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की 39 हाउसिंग सोसायटी में इस वक्त 200 संक्रमित मरीज हैं। इनमें 14 हाउसिंग सोसायटी ऐसी हैं, जिनके 54 टावर्स में दो या दो से ज्यादा लोग कोरोना वायरस की चपेट में हैं। कुल मिलाकर 39 हाउसिंग सोसायटी के 170 टावर में कोरोना वायरस मरीज हैं। इन्हें नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कोविड-19 अस्पतालों में भर्ती किया गया है। बड़ी संख्या में लोगों को होम आइसोलेशन में भी इलाज दिया जा रहा है।
गौतमबुद्ध नगर में अब तक करीब 11,000 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 9000 लोग स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं। अभी करीब 2,000 लोगों का इलाज अस्पतालों में किया जा रहा है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट की तमाम हाउसिंग सोसाइटी में लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं। अनलॉक-4 के तहत संक्रमित लोगों को घरों में इलाज करवाने की इजाजत दे दी गई है। लिहाजा, बड़ी संख्या में लोग होम आइसोलेशन के तहत इलाज करवा रहे हैं।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कंटेनमेंट जोन की पहली श्रेणी
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कंटेनमेंट जोन की दूसरी श्रेणी
Greater Noida West : पंचशील हायनिश सोसाइटी में कलम-दवात पूजा समारोह, चित्रांश परिवार ने मनाई खुशियां
ग्रेटर नोएडा वेस्टग्रेटर नोएडा वेस्ट : हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ चित्रगुप्त भगवान का प्रथम मूर्ति स्थापना दिवस
ग्रेटर नोएडा वेस्ट