दोहरे हत्याकांड का वांछित 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो



ग्रेटर नोएडा एसटीएफ ने बिसरख कोतवाली क्षेत्र से दोहरे हत्याकांड के वांछित बदमाश को गिरफ्तार किया है। बदमाश ने संभल में पान मसाला से भरे कैंटर को लूटने के लिए चालक-परिचालक की हत्या की थी। हत्याकांड के बाद से वह फरार चल रहा है। संभल पुलिस ने बदमाश पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था।

 
एसटीएफ के डीएसपी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि, पकड़ा गया बदमाश बिजेंद्र उर्फ विक्की उत्तम नगर दिल्ली का रहने वाला है। पुलिस पूछताछ में बदमाश ने बताया कि उसने अपने गैंग के साथ मिलकर मार्च 2018 में संभल के रजपुरा थाना क्षेत्र में पान मसाला से भरे कैंटर लूट के लिए चालक-परिचालक की हत्या की थी। हत्यारोपियों ने दोनों के शवों को जंगल में फेंक दिया था और कैंटर लूटकर फरार हो गए थे। 

इस घटना में रजपुरा थाना में मुकदमा दर्ज हुआ था। संभल पुलिस ने हत्याकांड में वांछित बिजेंद्र पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था। एसटीएफ की टीम ने शनिवार की रात फरार बदमाश को बिसरख क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाश के पास से एक वैगनआर कार और एक तंमचा बरामद किया है। पुलिस घटना में शामिल अन्य बदमाशों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

अन्य खबरें