Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो
प्रवासी मजदूरों को उनके गृह जनपद भेजने का अभियान जारी है। बुधवार को दादरी रेलवे स्टेशन से दो ट्रेनों से 3300 प्रवासी मजदूरों को बिहार भेजा गया। जबकि दनकौर रेलवे स्टेशन से दो ट्रेने से पश्चिम बंगाल के प्रवासी मजदूरों को भेजने की तैयारी है।
दादरी रेलवे स्टेशन से बुधवार को बिहार के लिए दो ट्रेन भेजी गईं। गया के लिए गईं ट्रेने में 1700 और खगरिया के लिए भेजी गई ट्रेन में 1600 श्रमिक भेजे गए। सभी को भोजन, पानी का इंतजाम किया गया। देर रात एक और ट्रेन भेजने की तैयारी चल रही थी। वहीं, दनकौर रेलवे स्टेशन से बुधवार को पश्चिम बंगाल के लिए एक ट्रेन जानी थी। लेकिन देर शाम तक सवारियां अधिक हो जाने के कारण आनन-फानन में दूसरी ट्रेन की व्यवस्था करनी पड़ी। हालांकि समाचार लिखे जाने तक दूसरी ट्रेन नहीं आ सकी थी। रेलवे स्टेशन पर 3 हजार से अधिक प्रवासी मजदूर जमा थे। जिनमें से 15 सौ से अधिक प्रवासी मजदूरों को पहली ट्रेन में बैठा दिया गया। बाकी मजदूरों के लिए अतिरिक्त ट्रेन की व्यवस्था करनी पड़ी।