JAWER: कनाडा भेजने के नाम पर 4 लाख रुपए ठगे

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो



गौतमबुद्ध नगर जिले के जेवर क्षेत्र के गांव शमशमनगर निवासी एक व्यक्ति को उसके बेटे को विदेश भेजने के नाम पर पंजाब के तीन युवकों ने ठग लिया। कनाडा भेजने के नाम पर बैंक खाते व पेटीएम की मदद से रुपये हड़प लिए। 

गांव शमशमनगर निवासी निरंजन सिंह ने बताया कि वह अपने बेटे को कनाडा भेजना चाहता था। इसके लिए वह पंजाब के कुछ लोगों के संपर्क में आ गया। रामदास नगर गली नम्बर 8 मोगा पंजाब निवासी रविन्द्र सिंह व गुरदीप कौर ने बताया कि वह उसके बेटे को कनाडा भिजवा देगा। उनके झांसे में आकर यूनियन बैंक के खाते में 20 अगस्त 2019 को एक लाख रुपये व 3 सितम्बर को भी एक लाख रुपये, 7 सितम्बर को पचास हजार रुपये, 13 सितम्बर को 80 हजार हजार रुपये, 25 सितम्बर को पचास हजार रुपये तथा पेटीएम से 14 सितम्बर को 20 हजार रुपये भेजे थे.

पीड़ित ने बताया कि उनके बेटे को विदेश नहीं भेजा। अब पैसा भी नहीं वापस कर रहे हैं। कोतवाली प्रभारी अजय कुमार अग्रवाल ने बताया की पीड़ित की तहरीर पर जेवर कोतवाली पुलिस ने रविन्द्र व गुरदीप कौर के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

अन्य खबरें