Tricity Today |
ग्रेटर नोएडा में करीब 6 महीने से बंद पड़ा शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स गुरुवार को खोल दिया गया है। अभी सदस्यों के टहलने के लिए स्टेडियम खोल दिया गया है। यहां पर कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेन्द्र भूषण ने स्टेडियम को सदस्यों के लिए खोल दिया है। साथ ही उन्होंने 39 सदस्यों को सदस्यता कार्ड वितरित किए हैं।
इस मौके पर सीईओ नरेंद्र भूषण ने फीता काटकर स्टेडियम को खोला है। ग्रेटर नोएडा के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी दीप चन्द्र, केके गुप्त, विशेष कार्याधिकारी सचिन कुमार सिंह, शिव प्रताप शुक्ला, महाप्रबंधक (वित्त) एचपी वर्मा आदि उपस्थित रहे।
इस दौरान सीईओ ने 39 लोगों को सदस्यता कार्ड वितरित किया। उन्होंने फुटबाल मैदान का निरीक्षण किया है। उन्होंने स्पोर्ट्स कांप्लेक्स को चरणबद्ध तरीके से जल्द से जल्द पूर्ण रूप से संचालित किये जाने का आश्वासन दिया है। 15 दिन तक केवल टहलने की सुविधा मिलेगी। पहली नवंबर से बैडमिन्टन, लान टेनिस, फुटबाल, बास्केट बाल, वालीबाल, टेबल टेनिस आदि खेल सुविधाएं मिल सकेंगी।
आठ साल का इंतजार समाप्त, खुल गई स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की मेम्बरशिप खुल गईचाचा हिंदुस्तानी और हरेंद्र भाटी ने बताया कि, उन्होंने 2012 में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की मेम्बरशिप के लिए आवेदन किया था। प्राधिकरण ने उस समय कहा था कि, अगले तीन महीनो में उनको शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम का मेम्बरशिप कार्ड मिल जायेगा। लेकिन दो सरकार बदल गई, लेकिन उनकी मेम्बरशिप की समस्या का समाधान नहीं हुआ था। उन्होंने बताया कि, उन्होंने और उनकी टीम ने 8 सालों तक संघर्ष किया है। अब हमारी मेहनत सफल हुई है।
पहले 487 लोगों ने ली थी सदस्यता
समिति ने स्टेडियम की सदस्यता ले चुके 487 लोगों का भी इंतजार खत्म कर दिया है। इन लोगों ने 2012 में 20 हजार रुपये देकर सदस्यता ली थी। लेकिन अभी तक इनको कार्ड तक नहीं मिला था। इन सदस्यों को अस्थाई कार्ड 15 अक्टूबर से स्टेडियम कार्यालय से मिलने लगेंगे। साथ ही इन सदस्यों को 31 दिसंबर तक कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। साथ ही स्टेडियम की नई मेम्बरशिप अगले साल पहली जनवरी से खोली जाएगी। इसमें ग्रेटर नोएडा निवासी, कार्पोरेट एवं उद्यमी सदस्यता के लिए आवेदन कर सकते हैं।
शुल्क भुगतान करके मिलेंगी सभी को सुविधाएं
ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में निवास करने वाले जो लोग सदस्य नहीं हैं, वे भी यहां की सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं। इसके लिए निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके बाद सुविधाएं मिलने लगेंगी।