Good News : जेवर क्षेत्र में सुरक्षा इंतजाम पुख्ता करने के लिए 6 पेट्रोलिंग कार तैनात, कमिश्नर, विधायक और सीईओ ने हरी झंडी दिखाई

Tricity Today | कमिश्नर, विधायक और सीईओ ने हरी झंडी दिखाई



जेवर एयरपोर्ट और यमुना प्राधिकरण के इलाकों में सुरक्षा इंतजाम पुख्ता करने की तैयारी जोर-शोर से चल रही हैं। इसी सिलसिले में बुधवार को गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार सिंह, जेवर के विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह और यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुणवीर सिंह ने संयुक्त रूप से 6 पेट्रोलिंग कारों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट और यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण इनका संचालन करेंगे। इलाके के सुरक्षा इंतजाम परखने के लिए 2 दिन पहले तीनों लोगों ने दौरा किया था।

दनकौर, रबूपुरा और जेवर कोतवाली को यमुना एक्सप्रेस-वे के आसपास के इलाके में रात्रि गश्त करने और पेट्रोलिंग व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए यमुना विकास प्राधिकरण की ओर से 6 पेट्रोलिंग वाहन मुहैया कराए गए हैं। यह वाहन 24 घंटे पीड़ित लोगों की सेवा में तत्पर रहेंगे। इन वाहनों को जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह और सीईओ डॉ.अरुण वीर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जेवर विधायक ने कहा कि सरकार पूरी तरह  प्रदेश की जनता को से मुक्त कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने इस अवसर पर कहा कि इन वाहनों को सीधे पुलिस कंट्रोल रूम गौतमबुद्ध नगर से जोड़ा जाएगा। यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह ने कहा कि प्राधिकरण यमुना एक्सप्रेस-वे और आसपास के क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए पूरी तरह से गंभीर है। इस अवसर पर डीसीपी राजेश कुमार सिंह, एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे, सीओ अब्दुल कादिर, सीओ शरद चंद्र शर्मा सहित दनकौर, जेवर और रबूपुरा कोतवाली के थाना प्रभारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल यमुना एक्सप्रेस-वे पर मौजूद रहा।

अन्य खबरें