COVID-19 BREAKING: नोएडा में कोरोना संक्रमण के एक दिन में 73 नए मामले

नोएडा | 4 साल पहले | Anika Gupta

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो



गौतम बुद्ध नगर जिले में रविवार कोरोना वायरस संक्रमण के 79 नए मामले सामने आए हैं। जिला निगरानी अधिकारी डॉ मनोज कश्यप ने बताया कि संक्रमण के 73 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,486 हो गई है।

उन्होंने बताया कि 5,570 लोग उपचार के बाद ठीक हो गए हैं, जबकि 873 लोगों का यहां के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। संक्रमण से जिले में 43 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में जिले के कोविड अस्पतालों से 72 लोगों को स्वस्थ hone ke बाद डिस्चार्ज किया गया है। 

उप्र में संक्रमण के 4454 नए मामले, 56 और लोगों की मौत
दूसरी ओर अगर पूरे उत्तर प्रदेश की बात करें तो राज्य में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 56 और लोगों की मौत हो गई तथा संक्रमण के 4454 नए मामले सामने आए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोविड-19 से 56 और लोगों की मौत के साथ राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2449 हो गई है।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 4454 नए मामले सामने आए हैं। इस समय प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की कुल संख्या 51,537 है। अब तक 100432 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। प्रसाद ने कहा कि कुल संक्रमित लोगों की संख्या के सापेक्ष मृतक दर घटकर 1.58 प्रतिशत हो गयी है और पूरी तरह ठीक हो चुके लोगों का प्रतिशत लगातार बढ़ रहा है। अब यह 65.03 प्रतिशत हो गया है। शनिवार को प्रदेश में 90,914 नमूनों की जांच की गई । अब तक प्रदेश में कुल 37,86,633 नमूनें जांचे जा चुके हैं।

अन्य खबरें