नोएडा, दिल्ली, गाजियाबाद, मुंबई, पटना, लखनऊ, भोपाल समेत देश के 75 जिले लोक डाऊन, देखिए पूरी लिस्ट

देश | 4 साल पहले | Anika Gupta

Tricity Today | Lockdown 75 districts of the country



कोरोना वायरस से निपटने के लिए भारत सरकार के आदेश पर देश के 75 जिलों को 31 मार्च तक के लिए लोक डाउन कर दिया गया है। यह सारे वह जिले हैं, जहां अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की पहचान हो चुकी है। यह संक्रमण अब और आगे नहीं पहुंचे, इसके लिए सभी जिलों को लोक डाउन करने का आदेश जारी किया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, भोपाल, पटना, लखनऊ, जयपुर, बेंगलुरु, समेत 75 जिलों को 31 मार्च तक के लिए लोक डाउन कर दिया गया है।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था। प्रधानमंत्री ने कहा था कि रविवार को सुबह 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक लोग अपने घरों में रहेंगे। लेकिन हालात बिगड़ते देखकर अब सरकार ने निर्णय लिया है कि सबसे पहले जिन शहरों में कोरोना वायरस से संक्रमित लोग सामने आए हैं, उन्हें तत्काल 31 मार्च तक के लिए लोक डाउन कर दिया जाए।

शहरों और जिलों को लॉक डाउन करने का निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव और भारत सरकार के कैबिनेट सचिव ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ बैठक करने के बाद लिया है। रेल और हवाई जहाज की सेवाएं बन्द करने का निर्णय भी इस बैठक में लिया गया। अभी यूपी से जुड़े मामलों में रात 9 बजे के बाद फैसला होगा। उत्तर प्रदेश और जिलों को लॉक डाउन में शामिल किया जा सकता है। इसके लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ रात 9 बजे सारे जिलाधिकारी से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग करेंगे।

  • हरियाणा: गुड़गांव, पंचकूला, चंडीगढ़
  • पंजाब के सभी 22 जिले बन्द रहेंगे।
  • मध्य प्रदेश: भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, छिंदवाड़ा
  • गुजरात: राजकोट, गांधीनगर, वडोदरा, सूरत, अहमदाबाद
  • जम्मू, कश्मीर और लद्दाख
  • कर्नाटक: बंगलूरू, कोडागू, कुलबरगा
  • उत्तर प्रदेश: नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, आगरा, गोरखपुर, कानपुर, मेरठ
  • महाराष्ट्र: मुम्बई, पुणे समेत 14 जिले हैं।
  • बिहार: पटना
  • उत्तराखंड: सभी जिले शामिल किए गए हैं।

अन्य खबरें