फिल्म सिटी बसाने के लिए देश-विदेश की 9 नामचीन कम्पनी आगे आईं, प्राधिकरण ने कहा 25 नवंबर को ही टेंडर खोला जाएगा

Tricity Today | Film City



यमुना प्राधिकरण की फिल्म सिटी के लिए डीपीआर बनाने की इच्छुक कंपनियों के साथ बुधवार को यमुना प्राधिकरण ने प्री-बिड कांफ्रेंस की। इसमें कंपनियों ने मांग की कि आवेदन की अंतिम तिथि को और बढ़ाया जाए। साथ ही एजेंसी चयन के नियमों में कुछ बदलाव किए जाएं। प्राधिकरण ने इन मांगों को खारिज कर दिया है। अफसरों ने बताया कि तय समय पर 25 नवंबर को निविदा खोली जाएगी।

यमुना सिटी में एक हजार एकड़ में विकसित होने वाली फिल्म सिटी की फिजबिलिटी रिपोर्ट-डीपीआर बनवाने के लिए 29 अक्टूबर को आरएफपी (रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल) निकाला गया था। देश की 9 बड़ी कंपनियों ने फिल्म सिटी की डीपीआर बनाने में रुचि दिखाई है। इसमें एरिनम, सीपी कुकरेजा, पीडब्ल्यूसी, केपीएमजी, ग्रांट थ्रांटन डाट इन, सीबीआरई, व्यांटस सोलूशन प्राइवेट लिमिटेड, निर्माण और नार्थ प्लनेंस कैपिटल पाटनर्स एलएलपी शामिल हैं। टेंडर में शामिल की गई शर्तों को लेकर कंपनियों की शंकाएं रहती हैं। उनका समाधान करने के लिए बुधवार को यमुना प्राधिकरण ने कंपनियों के साथ प्री-बिड कांफ्रेंस की।

यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ.अरुणवीर सिंह ने बताया कि कंपनियों ने मांग की कि आरएफपी में आवेदन की तिथि को बढ़ाया जाए। प्राधिकरण ने 25 नवंबर को निविदा खोलने की तिथि नियत की है। इसके साथ ही कंपनियों ने कहा कि तकनीकी और आर्थिक आधार पर चयन किया जाना है। इसमें 70 प्रतिशत अंक तकनीकी और 30 प्रतिशत अंक आर्थिक आधार पर दिए जाएंगे। कंपनियों ने इसमें बदलाव की मांग की है। प्राधिकरण ने इस मांग को खारिज कर दिया है। 

अफसरों ने बताया कि यह पहले से तय किया जा चुका है, अब बदलाव संभव नहीं है। निविदा में एक शर्त है कि कंपनियों ने इसके पहले जहां काम किया हो, वहां का सर्टिफिकेट लेकर देना पड़ेगा। इस पर कंपनियों ने कहा कि सरकारी काम में कोई सर्टिफिकेट नहीं मिलता है। अफसरों ने बताया कि काम के संबंधित दस्तावेज जैसे बिल और काम का आर्डर आदि जमा करना होगा। सीईओ ने बताया कि 25 नवंबर को निविदा खोली जाएगी।

अन्य खबरें