Greater Noida Big News: शहर में बनेगी खिलौना नगरी, सैकड़ों लोगों को मिलेगा रोजगार, जानिए पूरी योजना

Tricity Today | डॉ. अरुणवीर सिंह



यमुना प्राधिकरण की खिलौना नगरी की औद्योगिक भूखंडों की योजना में 90 उद्यमियों ने आवेदन किया है। इस योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त थी। योजना में 155 भूखंड निकाले गए थे।

यमुना प्राधिकरण ने 10 अगस्त को खिलौना नगरी बसाने के लिए योजना लांच की थी। प्राधिकरण ने 100 एकड़ में यह नगरी बसाने की योजना बनाई है। सेक्टर-33 में खिलौना नगरी बसाना प्रस्तावित है। योजना के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त थी। 

इस योजना में भूखंड के लिए 90 उद्यमियों ने आवेदन किया है। योजना में 4 हजार वर्ग मीटर से बड़े भूखंडों का आवंटन साक्षात्कार के जरिये किया जाएगा। जबकि इससे छोटे भूखंडों का आवंटन ड्रा के जरिये किया जाएगा। यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि इस योजना में 90 लोगों ने आवेदन किया है। सितंबर महीने में इसका ड्रा निकाल लिया जाएगा।

अन्य खबरें