किसानों की पदयात्रा को रद्द कराने पहुंचे एसीपी और तहसीलदार, लेकिन नही माने किसान

Tricity Today | किसानों की पदयात्रा को रद्द कराने पहुंचे एसीपी और तहसीलदार, लेकिन नही माने किसान



अतिरिक्त मुआवजे को हाईकोर्ट द्वारा रद्द कराने के विरोध में क्षेत्र के करीब 18 गांवों के किसान 2 सितंबर को यमुना प्राधिकरण तक पदयात्रा निकालेंगे। जिसको लेकर उनके द्वारा बनाई गई किसान संघर्ष समिति की एक बैठक दनकौर में हुई। 

इस दौरान एसीपी अब्दुल कादिर किसानों से इस पदयात्रा को कोरोना महामारी को देखते हुए स्थगित कराने के लिए पहुंचे। लेकिन किसानों ने पदयात्रा रोकने से साफ इंकार कर दिया। इसके बाद सदर तहसीलदार ने पहुंचकर किसानों की यमुना प्राधिकरण के बड़े अधिकारियों से सोमवार को दनकौर में वार्ता कराने को कहा। 

सोमवार को होने वाली वार्ता से किसानों ने संतुष्ट नहीं होने पर पदयात्रा को निकालने की बात कही है। इस मौके पर राजेंद्र प्रधान, जतन भाटी, कृष्ण नागर, नरेश चपरगढ़, यतेंद्र प्रधान, बालकिशन नवादा, उधम नागर और भूपेंद्र नागर समेत कई किसान उपस्थित रहे।

अन्य खबरें