एक्टिव सिटीजन टीम ने जगत फार्म में हैंडवॉश कॉर्नर बनाया, कोरोना से निपटने की कवायद

Tricity Today | Active Citizen team established handwash corner at Jagat Farm, exercise to deal with Coronavirus



कोरोना वायरस के ख़तरे से निपटने के लिए अब सामाजिक संगठन भी आगे आ रहे हैं। सोमवार को ग्रेटर नोएडा की सामाजिक संस्था एक्टिव सिटीजन टीम ने जगत फार्म मार्किट में एक हैंड वाश कॉर्नर की स्थापना की है। बाजार में आने वाले आम और खास, कोई भी इसका फायदा उठा सकते हैं। यहां सेनेटाइजर और पानी का इंतजाम संस्था की ओर से किया गया है।

एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्यों ने बताया कि मार्किट में आने वाले ग्राहकों और मार्केट के लोग हैंड वाश कर सकते हैं। साबुन से अपने हाथ धो सकते हैं और कोरोना वायरस के खतरे को कम कर सकते हैं। प्रायः कहीं भी इस प्रकार की सुविधा आमजन के लिए उपलब्ध नहीं होती है।

बीटा थाने के एसएचओ सुजीत उपाध्याय ने अपने हाथ धोकर इसका शुभारंभ किया। समस्त क्षेत्र वासियों को स्वच्छता बनाये रखने का संदेश दिया। इस कॉर्नर की शुरूआत के अवसर पर सरदार मनजीत सिह, हरेन्द्र भाटी, ओम रायज़ादा, आलोक सिह, जेपीएस रावत, योगेश भाटी, रमेश चंदानी, सचिन नागर, सतीश गोयल, लाला टेन उपस्थित रहे।

अन्य खबरें