दिल्ली, गाजियाबाद, आगरा, बरेली और लखनऊ में वायु सेना ने डॉक्टरों पर फूल बरसाए, देखिए कैसा था नजारा

देश | 5 साल पहले | Tricity Reporter

Tricity Today | वायु सेना ने डॉक्टरों पर फूल बरसाए



कोरोनावायरस के खिलाफ देश में चल रही जंग डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ सबसे आगे खड़े होकर लड़ रहे हैं। इन योद्धाओं का मनोबल बढ़ाने के लिए रविवार की सुबह भारतीय वायुसेना ने देशभर में अस्पतालों के ऊपर फूलों की बारिश की है। दिल्ली में राष्ट्रपति भवन के ऊपर से फाइटर प्लेन गुजरे और शहर के कई हिस्सों में पुष्प वर्षा की। यूपी में हिंडन एयर बेस से हेलीकॉप्टरों ने उड़ान भरी।

 

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कोरोना वायरस से जंग में फ्रंट लाइन पर काम कर रहे चिकित्सकों और मेडिकल स्टाफ के सम्मान में वायु सेना ने फूल बरसाए। हेलीकाप्टर ने लखनऊ केजीएमयू और एपेक्स ट्रामा सेंटर परिसर के ऊपर तीन चक्कर लगाते हुए फूलों की बारिश की। इस सम्मान से चिकित्सक और मेडिकल स्टाफ बहुत उत्साहित नजर आए। 

सेना का हेलीकाप्टर पूर्व निर्धारित समय सुबह के ठीक 10:15 बजे केजीएमयू के प्रशासनिक भवन के ऊपर पश्चिम दिशा से पहुंचा। प्रशासनिक भवन के लॉन में एकत्र बड़ी संख्या मे चिकित्सक और मेडिकल स्टाफ पर फूलों की बारिश करता हुआ निकल गया। नीचे खड़े चिकित्सकों ने हाथ हिलाकर फूल बरसा रहे सेना के जवान का अभिवादन किया। 

"We are in this together, we will win this together".

IAF MI-17 helicopter showering petals over Victoria hospital, Bengaluru to convey nation's gratitude to the #CoronaWarriors. #IndiaSalutesCoronaWarriors@SpokespersonMoD pic.twitter.com/zH1NZRe0so

— Indian Air Force (@IAF_MCC) May 3, 2020

लोगों को लगा कि हेलीकाप्टर अब चला गया। लेकिन महज तीन मिनट के अंतराल में हेलीकाप्टर पूर्व दिशा से फिर आया। एक बार फिर फूलों की बारिश की। तीसरी बार दक्षिण दिशा से आया और फूलो की बारिश की। केजीएमयू में पुष्प वर्षा के बाद वायुसेना के हेलीकॉप्टर एपेक्स ट्रामा सेंटर में बने कोरोना अस्पताल परिसर के आसमान पर पहुंचा। यहां भी कोरोना फाइटर के सम्मान में तीन चक्कर लगा कर फूलों की बारिश की और हौसला बढ़ाया।

#IndiaSalutesCoronaWarriors

Aerial Salute by #Airwarriors to #CoronaWarriors .

The helicopters of IAF presenting aerial salute at Guwahati Medical College.#CoronaWarriors#IndianAirForce@SpokespersonMoD pic.twitter.com/PG7qSVqieu

— Indian Air Force (@IAF_MCC) May 3, 2020

फूलों की बारिश के लिए सेना का हेलीकाप्टर बरेली से आया था। एएलएच हेलीकाप्टर ने इसके लिए एक दिन पहले ही शनिवार को पूर्वाभ्यास कर लिया था। केजीएमयू के कुलपति प्रोफेसर एमएलबी भट्ट ने कहा कि सेना ने अभूतपूर्व सम्मान दिया है। इससे चिकित्सकों और अन्य स्टाफ को उत्साह कई गुना बढ़ गया है। लोगो की सुरक्षा में दिन रात जुटे चिकित्सक खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

#IndiaSalutesCoronaWarriors

Aerial Salute by #Airwarriors to #CoronaWarriors .

IAF's Su-30MKI over Mumbai, as they present aerial salute to #CoronaWarriors.@SpokespersonMoD pic.twitter.com/1z6KN76sV8

— Indian Air Force (@IAF_MCC) May 3, 2020

दूसरी ओर गाजियाबाद में हिंडन एयर बेस से वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी। हेलीकॉप्टर एमएमजी जिला अस्पताल के ऊपर पहुंचा और फूलों की बारिश की। हेलीकॉप्टर ने करीब 5 मिनट में 3 चक्कर लगाए और गुलाब के फूल अस्पताल परिसर के ऊपर बरसाए। इसके बाद हेलिकॉप्टर राजेंद्र नगर ईएसआईसी अस्पताल के ऊपर पहुंचा और ईएसआईसी अस्पताल के ऊपर भी तीन चक्कर लगाकर फूलों की बारिश की। इस दौरान अस्पताल परिसर में मौजूद डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ ने हाथ हिलाकर वायु सेना के जवानों का धन्यवाद दिया।

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की सर्वाधिक संख्या आगरा जिले में है। रविवार की सुबह ठीक 10:15 बजे आगरा एयरबेस से भी वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने उड़ान भरी और कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे कोविड-19 अस्पतालों के ऊपर पहुंचे। हेलीकॉप्टरों से बड़ी मात्रा में अस्पताल परिसरों के ऊपर फूलों की बारिश की गई। इस दौरान अस्पताल के मैदान में बड़ी संख्या में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ खड़ा था। डॉक्टर और पैरामेडिक्स ने तालियां बजाकर और हाथ जोड़कर वायु सेना का धन्यवाद दिया।

अन्य खबरें